कोतमा में शराब ठेकेदार का आतंक,इसके गुर्गे अवैध तरीके से होटलों में करते है छापेमारी , आबकारी विभाग इनको रोक पाने में पूरी तरह नाकामयाब
अनूपपुर - इन दिनों कोतमा नगर की शांति को भंग करने में शराब ठेकेदार आमादा दिखाई द्व रहा है और इसके कृत्यों से कोतमा में कभी भी बड़ा हंगामा खड़ा हो सकता है एकतरफ शराब ठेकेदार के असमाजिक गुर्गे जो बाहर से आये हुए है सूत्रों  की माने तो कुछ बिहार तो कुछ यूपी से है और इनके साथ नगरपालिका पसान अन्तर्गत जमुना और पसान से कुछ लोग इस अवैध गिरोह में शामिल हो कर कभी भी किस भी होटल में अनाधिकृत रूप से घुस जाते है और ऐसे में एक बड़े अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है
अवैध शराब बिक्री के लिए स्थानीय लोगों का सहारा
सूत्र बताते है कि शराब ठेकेदार बाहर से कुछ असामाजिक तत्त्वों को लेकर तो आया ही है पर साथ मे इन दिनों एक व्यक्ति जमुना से और एक पसान से इस गिरोह में शामिल हो चुके है और अपनी धौस दिखा कर अवैध शराब के कारोबार को फैलाने का काम किया जा रहा है,
चूंकि बाहर से जो लोग आए है वो इस तरह से जब किसी के होटल में घुसेंगे तो कभी भी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है तो दूसरी तरफ इनके साथ पसान और जमुना से जो व्यक्ति शामिल हुए है वो स्थानीय होने की धौंस के साथ साथ राजनैतिक रसूख बताते हुए अवैध पैकारी कराने की व्यवस्था देख रहे है जिनके नामो का खुलासा भी हम जल्द करेंगे
अब जरा गौर से देखिए इस वीडियो को किस तरह से सरे आम एक दुकान में घुस का धमाचौकड़ी मचा रहे है और ये लोग कौन है कहाँ से आये है क्या इनका बैकग्राउंड है किसी को नही पता पर शराब ठेकेदार इन गुर्गों को कहां से लाया और किसके आदेश पर इस तरह से शहर में अशांति फैलाई जा रही है अपने आप मे चिंता का विषय है और अगर समय रहते इनको अनूपपुर से बाहर नही किया गया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है
इनके हवाले कोतमा शहर
कोतमा शहर में इन दिनों शराब ठेकेदार संजय सिंह और उसका मैनेजर विनोद मून जो अपने आप को भिलाई का बताता है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों से विनोद मून भिलाई का पत्रकार बताता है जिला प्रशासन को चाहिए कि विनोद मून का बैकग्राउंड खंगालना चाहिए   और इनके साथ जितने बाहरी लोगों की यहां मौजूदगी है उन सभी की जांच जल्द से जल्द करते हुए इन सभी को जिले से बाहर करना चाहिए, वही इन दिनों लोकल पैकारी की जिम्मेदारी लल्लू के कंधों पर है ये लल्लू मोटरसाइकिल से रात भर अवैध पैकारी को अंजाम देता है और शराब भट्ठी के अलावा कोने कोने में शराब बिकवाने में खुद शराब ठेकेदार जिम्मेदार है पूरे कोतमा को शराब का अड्डा बनाने में आमादा है और कोतमा के जनप्रतिनिधि आंख बन्द करे बैठे है जो चुनाव आते ही जनता के बीच जाते है आज वही जनता असुरक्षित है पर इनका कहीं पता नही है