कोतवाली पुलिस के जनसंवाद कार्यक्रम में अवैध रेत परिवहन का जमकर उठा मामला

@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला 

 
अनूपपुर /  मध्य प्रदेश में एक बार फिर  जनता और पुलिस की बीच दूरियां कम करने के लिए पुलिस थानों में जनसवाद की किया जा रहा है अनूपपुर कोतवाली में भी 03 मार्च को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, अनूपपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  सुमित करकेट्टा, कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, पार्षद रियाज खान, दीपक शुक्ला, संजय चौधरी, अनिल पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे,  जन संवाद कार्यक्रम मे आये आम जनों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिसमे, हर्री बर्री के उप सरपंच द्वारा गाँव मे रेत के अवैध उत्खनन परिवहन की समस्या से अवगत कराया की लोग दिन रात  तीपान नदी से रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं, जिसमे गांव में विवाद की स्थिति बनी रहती है, साथ ही अन्य लोगों ने भी  थाना क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के संबंध में अपनी अपनी क्षेत्र की समस्या रखी, पार्षद संजय चौधरी ने  पुरानी सब्जी मंडी के सेड से अवैध कबाड़ियों को हटाने, व रात्रि में स्टेशन चौक पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात रखी | 


   यातायात संबंध में भी रखी गई समस्या

 जन संवाद कार्यक्रम में  लोगों ने यातायात से संबंधित भी समस्या व सुझाव रखें  जिसमे पार्षद अनिल पटेल ने  राखड व कोयले के भारी वाहनों के अनूपपुर नगर में भारी दबाव  को कम करने व नो इंट्री के टाइम को कम करने की बाते रखी, ग्राम पंचायत सीतापुर के सरपंच बीसाहूलाल रौतेला ने भी ग्राम की समस्या बताते हुए कहा की ग्राम सीतापुर व बरबसपुर में भारी वाहन रोड के किनारे खड़े होने पर आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | 


 ऐसे कार्यक्रम आवश्यक 

 जन संवाद मे उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे जन संवाद कार्यक्रम  की आवश्यकता है  ताकि क्षेत्र की समस्या पुलिस तक आसानी से पहुंच सके ताकि पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़े,  अनूपपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  सुमित करकेट्टा ने कहा की  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अब आम जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. जनसंवाद के बाद पुलिस अब अपराधों का खात्मा ग्राउंड जीरो पर करेगी. नावागत थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा की इस जन संवाद कार्यक्रम को आयोजित करने का मकसद यह है कि पुलिस और लोगों के बीच में जो दूरियां है. उन्हें काम किया जा सके या फिर मिटाया जा सके इसके साथ ही आम जनता का पुलिस पर भरोसा होना भी आवश्यक है. यातायात प्रभारी ज्योति दुबे ने भी अपने विचार रखें |