धोलू कंपनी दे रहा मौत को निमंत्रण,मिट्टी पत्थर हटाने के नाम पर कोयले की चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को खुले हुए 6 महीना ही हुए हैं जिसका मिट्टी पत्थर हटाने का कार्य ढोलू कंपनी द्वारा लिया गया है 6 महीने से ढोलू कंपनी कार्य कर रही है जिसमें लोगों को काफी नाराजगी देखी जा रही है वहीं एक तरफ ढोलू कंपनी कोयला चोरी भी करवा रहा है ज्ञात होगा कि भोलू कंपनी अभी भी अपने कारनामों से उबर नहीं पा रही है
*रातों दिन करवाती है कोयला चोरी*
धोलू कंपनी द्वारा मिट्टी पत्थर हटाने का कार्य एसईसीएल मेगा प्रोजेक्ट रामपुर भटूरा का लिया गया है जो कि वह अपना कार्य कर रही है लेकिन कार्य के साथ-साथ कोयला चोरी का भी कार्य अपने डंपिंग से करवा रही है लोगों का कहना है कि दिन रात कोयला चोरी होता है मिट्टी पत्थर के बहाने खदान से कोयला गाड़ी में भरकर पत्थर डंपिंग में लाया जाता है वहां कोयला डंप किया जाता है एवं के ग्रामीणों की सहायता से उसे दिवाकर इकट्ठा करवा कर बड़ी-बड़ी पार्टियों को बेच दिया जाता है
*जिला प्रशासन बना मौन*
कलेक्टर कार्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी में एसईसीएल रामपुर मथुरा मेगा प्रोजेक्ट चालू है जिस में कार्यरत जोलो कंपनी द्वारा वह भी का कार्य किया जा रहा है वहीं से अनवरत डेढ़ महीने से कोयला चोरी का भी कार्य करवाया जा रहा है एवं ढोलू कंपनी के कई सुपरवाइजर इस काले कारनामे में सन लिप्त हैं एवं इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है