आमांडाड ओसीपी में बूम बैरियल का बाबू प्रती गाड़ी कर रहा 50-50 रुपए की वसूली* *कोल इंडिया की छवि हो रही धूमिल *

* श्रमिकों ने की कार्यवाही की मांग *
 कोतमा  | कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जिसे मिनी रत्न और महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त है लेकिन उसके अंडर में कार्यरत कुछ लोग कंपनी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडाड खुली खदान परियोजना का सामने आया है जहां पर की बूम बैरियल में पदस्थ बाबू क्लर्क द्वारा ड्राइवर से और ट्रांसपोर्टरों से 150 प्रति गाड़ी लिया जाता है और कहता है कि जो नहीं देगा तो उसकी गाड़ी अंदर नहीं होगी फिर चाहे वह कोई भी हो जिसकी शिकायत श्रमिकों ने खान प्रबंधक के पास की है लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रबंधन की उक्त बूम बैरियल बाबू के वसूली में मिली भगत है इस तरह के कृत्य से कोल इंडिया की छवि धूमिल हो रही है कोल इंडिया के स्थानीय कर्मचारियों ने क्षेत्र के लोकप्रिय महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान सीएमडी बिलासपुर डीपी बिलासपुर कोल इंडिया के अध्यक्ष और कोयला मंत्री से मांग किया है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि कोल इंडिया की छवि धूमिल होने से बच सके