खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कृषकों से धान उपार्जन सुगमता से संपन्न कराएं-कलेक्टर 
उपार्जन केंद्र की निगरानी तथा व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश   
अनूपपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जारी उपार्जन नीति के अनुसार कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा जिला उपार्जन समिति की बैठक ली गई जिसमें कृषको से धान खरीदी के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्था एवं कृषको से सुगमतापूर्वक धान खरीदी कराने के निर्देश दिये गये । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी पी पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोतमा अजीत तिर्की, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पाण्डेय, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान, नायब तहसीलदार अनूपपुर मंगलादास चक्रवर्ती, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, उपायुक्त सहकारिता, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम मधुर खुर्द, उप संचालक कृषि एन.डी. गुप्ता, एनआरएलएम के डीपीएम शशांक प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वर्तमान में अनूपपुर जिले में पंजीकृत कृषक संख्या 20 हजार 67 है। इस वर्ष कॉमन ग्रेड की धान का समर्थन मूल्य 2183/- रुपये प्रति क्विंटल है तथा जिले में दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से 19 जनवरी 2024 तक धान खरीदी का कार्य किया जाना प्रारंभ किया गया है। उपार्जन नीति में अधिक से अधिक गोदाम स्तरीय खरीदी के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है, ताकि परिवहन एवं भंडारण के व्यय को कम किया जा सकें। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के संबंध में निर्धारित उपार्जन स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत उपार्जन स्थलों की मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों से खरीदे गए धान को उसी दिन गोदाम में रखे जाने के प्रबंधन की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए, जिससे धान सुरक्षित रह सके। उन्होंने सभी समिति के पदाधिकारियों को उपार्जन नीति अध्ययन कर दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने धान खरीदी के विरूद्ध किसानों के भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को उपार्जन केन्द्र में एफएक्यू स्कंध की दैनिक रिपोर्ट को देखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खरीफ उपार्जन के अंतर्गत कहीं भी लापरवाही मिली, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के संबंध में बिन्दुवार विस्तृत जानकारी दी गई।