खाट पर तड़पता मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का विकाश फिर भी प्रशासनिक एवं राजनैतिक दृष्टि से मनाया जा रहा विकाश पर्व

जयसिंहनगर - मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से घाट पर लिटाकर एक गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र ले जाते हुए वायरल वीडियो ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है बताया जाता है की वायरल वीडियो शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम धनौरा का है जहा पर गांव तक एंबुलेंस  पहुंचने के लिए सड़क न होने से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के कारण उसे खाट पर लिटा कर चार व्यक्तियों द्वारा ले जाए जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ग्रामीणों ने बताया की आज़ादी के 76 वर्ष बाद भी ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं चुनाव हो जाने के बाद उनका कोई सुध लेने वाला नही रहता चुनाव पूर्व बड़े बड़े राजनैतिक दल के नेता आकर विकाश कार्य के झूठे वादों की बौछार कर जाते हैं लेकिन ग्रामीणों को चुनाव के 5 वर्ष तक सिर्फ वादों के सहारे जीवन बसर करना पड़ता है धरातल में खोखले  वादों के सिवाय इन 76 वर्षो में कुछ नही मिला जिससे अब ग्रामीणों का शासन प्रशासन के ऊपर से विश्वास ही उठ गया है क्युकी ग्रामीण जनता सिर्फ वोट बैंक बन कर रह गई एवम राजनेता 5 वर्ष तक अपनी जेब भरने में मशगूल रहते हैं जनता आज भी अपनी सिस्टम की बदहाली का दंश झेल रही है हालाकि सरकारी आंकड़े जो भी बयां करे लेकिन वायरल वीडियो ने सरकार एवम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के  विकाश कार्यों के तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है आखिर जिला मुख्यालय से चंद मील दूर बसा धनौरा आज भी मूलभूत सुविधाओं से क्यों वंचित रह गया क्यों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण जनता के मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया ,