कुमारी दीपिका दुबे राष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबॉल को जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा किया गया सम्मानित अनूपपुर विकासखंड का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का हुआ समापन @पंकज नामदेव की रिपोर्ट            

  अनूपपुर ।मध्य प्रदेश शासन खेल एंव युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान मे अनूपपुर कलेक्टर आशीष विशिष्ट पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन मे 1मई से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर पंचायत वनगवां थाना के पीछे व्हाली वाल व कवडडी खेल का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया शिविर मे 100 बच्चो ने भाग लिया  ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन २ जून राम चन्द्र यादव जिला खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कराया गया इसमे मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामनगर आर. के वैश्य जिला व्हाली वाल सघ के उपाध्यक्ष शोभ नाथ प्रचेता सह सचिव सुमिता शर्मा हरी शंकर यादव  कोल इंडिया खिलाडी जे पी श्रीवास्तव राम अवधेश यादव राम आश्रय यादव उपस्थित थे

इनके द्वारा बच्चो को समर कैंप में भाग लेने पर प्रमाण पत्र वितरीत किया गया समापन समरोह मे कु. दिपिका दुबे सब जुनियर राष्टीय खिलाड़ी व्हाली वाल को चैतन्य मिश्रा जिला अध्यक्ष जिला व्हाली वाल सघ के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया स्टेट रेफरी अतुल यादव जितेंद्र पनिका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  अंकित यादव प्रतिज्ञा सिंह हर्षित कुमार अर्णव पटेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रमाण पत्र दिया गया