चुनौती है पूरे सिस्टम को निर्माण कार्य अगर सड़क निर्माण हुआ तो किसने खा लिया जनपद ने या जिला पंचायत ने,जांच अधिकारी नशे की लत में कर रहा गुमराह 
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में सीएम हेल्प लाइन महज मजाक बन कर रह गई है खास तौर से पंचायती राज में तो सीएम हेल्प लाइन मुह के भर ओहन्दे गिरी नजर आ रही है और दुर्भाग्य जनक तो यह है कि कोई इसको देखने सुनने वाला नही है,दरसल ग्राम पंचायत गिजरी में खेंवची नाला में रपटा निर्माण ,धवापनी नाला में गुणवत्ता हीन पुलिया के निर्माण,वही मेन रोड से संपत के घर तरफ सीसी सड़क का निर्माण होना था पर धरातल में कोई सड़क का निर्माण हुआ ही नही है और सारे पैसे बिना सड़क निर्माण के कर लिया गया है और रपटा और पुलिया निर्माण में जो धांधली की गई है आज आप तस्वीरों में देख लें और बतायें जिला पंचायत और जनपद के कर्मचारी की आखिर सड़क है कहाँ और रपटा और पुलिया क्या ऐसी बनाई जाती है जिसका उपयोग बनने से आज दिनांक तक कोई कर ही न सके बल्की नदी पार कर के लोग आज भी आवागमन करें ,
इस पूरे मामले में सबसे दुर्भाग्य पूर्ण यह है कि इस पूरे मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदार कुम्भकर्णीय निद्रा से नही जागे जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में कई गई जिसका शिकायत क्रमांक 22990362 है और इसकी जांच की जिम्मेदारी   पंचायत समन्वय अधिकारी जीवनदास जैतवार जनपद पुष्पराजगढ़ से कराई गई  और इस जांच अधिकारी की हालत तो ऐसी है कि खुद नशे की हालत में ड्यूटी में मौजूद रहते है और धरातल पर जांच करने की जगह घर मे बैठ कर जांच प्रतिवेदन सीएम हेल्प लाइन में लगा कर अनर्गल आरोप लगाने का काम कर रहे है जिन महोदय को खुद का होस नही रहता हो चौबीस घंटे शराब के नशे में मस्त रहता हो उससे सही और निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी होगी,इस पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करना है तो   जांच अधिकरी पंचायत समन्वयक जीवनदास जैतवार को निर्माण स्थल पर लाइव फ़ोटो उनकी उपस्थिति के साथ निर्माण हुई सड़क और रपटा,पुलिया के साथ मंगवाई जाये चूंकि आज हम आप को तस्वीरें दिखा रहे है हालात ऐसे है न सड़क दिखेगी आप को और न रपटा चलने योग्य और न ही पुलिया उपयोग योग्य है फिर पंचायत समन्वय अधिकारी को किन हालातों में यहां सड़क बनी दिखाई दी,रपटा निर्माण कहाँ सही और पूर्ण दिखाई दिया,और पुलिया निर्माण गुणवत्तापूर्ण कैसे दिखी आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाज लगा सकते है 
बहरहाल इस नशे में धुत्त रहने वाले अधिकारी को यही नही पता कि दरसल निर्माण हुआ भी है या नही  किसी पर लांछन लगाना ठीक है पर चुनौती है पूरे अनूपपुर के पंचायती सिस्टम को की जीवनदास जैतवार की जांच के दौरान की फ़ोटो ग्राफ्स जनसंपर्क के माध्यम से भिजवा कर निर्माण स्थल की जानकारी दें अगर वाकई में जांच अधिकारी वहां पहुंचे है और जांच की है तो स्वभाविक है फ़ोटो खिंचे होंगे चूंकि जनपद पुष्पराजगढ़ के अंतिम छोर का मामला है अब सीएम हेल्प लाइन में दिए गए प्रतिवेदन के बाद जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत के सभी जिम्मेदारों को कटघरे में खडा करने वाला पंचायत समन्वयक जीवनदास जैतवार अपने वरिष्ठ अधिकारियों को वहां की तस्वीर दिखाये और बतायें की ये निर्माण कार्य हुए है हम दिखा रहे है तस्वीरें पूरा का पूरा सिस्टम आंख खोल कर देख ले ये निर्माण कार्य आपके जांच अधिकारी को पूर्ण और गुणवत्तापूर्ण दिखाई दे रहे है साहब जब भी शराब के नशे में कंठ तक डूब जाते है तब सीएम हेल्प लाइन जैसी सरकार की महत्वपूर्ण व्यवस्था घुटनो के बल दम तोड़ने लगती है