त्यौहारों को दृष्टिगत रख स्व सहायता समूह के उत्पादन को प्रोत्साहित करने लगाए गए स्टॉल
नागरिकों से स्थानीय उत्पादों को क्रय करने की अपील
अनूपपुर। म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूहों के उत्पादों को त्यौहारों को दृष्टिगत रख मार्केटिंग व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, बदरा, कोतमा एवं किरगी (राजेन्द्रग्राम) तथा बिजुरी में उत्पादों के स्टॉल स्वसहायता समूहों की दीदियों द्वारा लगाए गए हैं। स्टॉल में अजीविका अमरकंटक कोदो, कोदो की बिस्किट, हैण्डवाश, डिशवाश, फिनाईल, अचार, बड़ी, पापड़, अगरबत्ती, मोमबत्ती, वाषिंग पाउडर, मिट्टी की कलाकृतियां आदि का प्रदर्शन कर विक्रय किया जा रहा है। नागरिकों से स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों का क्रय कर प्रोत्साहित करने की अपील की गई है।
अवकाश के दिनों में नहीं लिये जायेंगे नामांकन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में अभ्यर्थी शासकीय एवं सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 21 से 30 अक्टूबर तक अपने नामांकन रिटर्निंग आफीसर कक्ष में जमा कर सकेंगे। इसके अनुसार 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25, 26 और 27 अक्टूबर तथा अंतिम दिन 30 अक्टूबर सोमवार को नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर के पास जमा कर सकेंगे। अवकाश दिवसों में नाम निर्देशन पत्र नहीं लिये जायेंगे।
रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश 

 


मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी तथा शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान की अनिवार्यता के संबंध में जन जागरूकता का संदेश दिया गया। छात्राओं ने भारत निर्वाचन आयोग के लोगो सहित वोट फॉर बेटर इंडिया की रंगोली सजाई।
विधानसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने अनूपपुर जिले के लिए नियुक्त किए प्रेक्षक
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिये अनूपपुर जिले हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है। जिले के 86-कोतमा एवं 87-अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए शेखर विद्यार्थी (आय.ए.एस.) तथा विधानसभा क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ़ के लिए एजाज अहमद भट (आय.ए.एस.) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।