चकेठी में सरपंच व देवरी, बम्हनी, कदमटोला, सेमरा, बाड़ीखार में पंच पदों के लिए मतदाताओं ने निभाई जिम्मेदार नागरिक की भूमिका

 

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

 

शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई मतदान की प्रक्रिया

 

अनूपपुर 05 जनवरी 2023/ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चकेठी में सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत देवरी में पंच पद व जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी, कदमटोला, सेमरा, बाड़ीखार में पंच पद के लिए प्रातः 7 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान करने ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्त्तव्य का पालन किया। जैतहरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकेठी के मतदान केन्द्र क्रमांक 50 में दर्ज 289 पुरुष, 280 महिला कुल 569 मतदाताओं में से मतदान समाप्ति तक 424 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 74.51 रहा। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 51 में दर्ज 287 पुरुष, 261 महिला कुल 548 मतदाताओं में से मतदान समाप्ति तक 405 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिषत 73.90 रहा। ग्राम पंचायत देवरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 18 में दर्ज 52 पुरुष, 40 महिला कुल 92 मतदाताओं में से मतदान समाप्ति तक 56 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिशत 60.86 रहा। ग्राम पंचायत देवरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 में दर्ज 113 पुरुष, 95 महिला कुल 208 मतदाताओं में से मतदान समाप्ति तक 57 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां मतदान प्रतिषत 27.40 रहा। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 में कुल 119 मतदाताओं में से 105 मतदाताओं ने मतदान किया, मतदान प्रतिषत 88 रहा। ग्राम पंचायत कदमटोला के मतदान केन्द्र क्रमांक 15 में कुल 128 मतदाताओं में से 114 मतदाताओं ने मतदान किया, मतदान प्रतिशत 89 रहा। ग्राम पंचायत सेमरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 90 में कुल 108 मतदाताओं में से 75 मतदाताओं ने मतदान किया, मतदान प्रतिषत 69 रहा। ग्राम पंचायत बाड़ीखार के मतदान केन्द्र क्रमांक 124 में कुल 85 मतदाताओं में से 71 मतदाताओं ने मतदान किया, मतदान प्रतिशत 84 रहा।                     

मतदान केन्द्र में सुबह के पहर कई मतदान केन्द्रों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदाताओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी मतदाताओं द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित मतदान में प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर कानून व्यवस्था को बनाएं रखे।