ट्रेन कार हादसाः तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चालने पर कार चालक पर मामला दर्ज
अनूपपुर। शनिवार रविवार की रात अनूपपुर से जैतहरी मार्ग के बेलिया फाटक में तेज रफ्तार कार रेलवे फाटक तोड़ते हुए वहां से गुजर रही हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई जिससे वाहन में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चालक गंभीर रूप से घायल होने पर बिलासपुर (छग) में इलाज जारी है। घटना पर रविवार को जैतहरी पुलिस ने कर चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
थाना जैतहरी नगर निरीक्षक प्रकाशचंद्र कोल ने बताया कि देर रात बेलिया फाटक में कार चालक परमेश्वर साहू द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए बंद रेलवे फटाक को तोड़ते वहां से गुजर रहीं हीराकुंड एक्सप्रेस से जा टकराई जिसमें कार में बैठे नरेंद्र वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं चालक परमेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल होने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इससे विशाखापट्टनम से अमृतसर की ओर जा रही हीराकुंड एक्सप्रेस के तीन कोच का ब्रेकिंग सिस्टम का पाइप फट गया था जिस पर जैतहरी पुलिस ने कार चालक परमेश्वर साहू पर लापरवाही व तेज रफ्तार से वाहन चलाने चलने पर धारा 279, 333 एवं 304 दर्ज का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि दुर्घटना के बाद हीराकुंड एक्सप्रेस को अनूपपुर स्टेशन में भोर 3.27 के लाया गया, जहां क्षतिग्रस्त ट्रेन के तीन कोच S/3,S/4, S/5 के यात्रियो को अनूपपुर में उतारा गया और बिलासपुर से तीन कोच आने पर सुबह 7:25 बजे ट्रेन को रवाना किया गया था। इस दौरान हीराकुंड एक्सप्रेस अनूपपुर जंक्शन पर करीब 7 घंटे खड़ी रही।