चिट फंड मामले में समझौता कराने की शिकायत के बाद एडीजीपी ने लिया एक्षन प्रभारी को किया लाइन अटैच

 


अनूपपुर। शहडोल एडीजीपी डीसी सागर ने चिट फंड मामले में भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरके धारिया को लाइन अटैच कर दिया। थाना प्रभारी चिट फंड कंपनी के विरूद्ध की गई शिकायत पर समझौता करा रहे थे, जिसकी शिकायत एडीजीपी से की गई थी। इसके बाद एडीजीपी डीसी सागर ने एसपी अनूपपुर को वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सोमवार को थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी आरके धारिया चिटफंड कंपनी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे थे। वह कंपनी के साथ सेटलमेंट करने की बात कर रहे थे। जिसकी शिकायत एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर की गई थी। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी आरके धारिया की लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं। क्षेत्र में जुए के फड संचालित हो रहे थे और क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा था। इन सभी शिकायतों की वजह से थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया हैं।