धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी के संचालक, मैनेजर सहित 4 एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज
पैसा मांगने पर तथाकथित पत्रकार वा भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी मुरलीधर देता था धमकी
अनूपपुर।
चिटफंड कंपनी द्वारा दोगुनी रकम का लालच देकर हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खातों से अपने खातों में रूपए ट्रांसफर किए जाने के मामले की शिकायत कलेक्टर वा पुलिस अधीक्षक से लगातार किए जाने के बाद भी चिटफंड कंपनी रिलायवल क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाईटी प्राईवेट लिमिटेड के संचालक, मैनेजर वा एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज नही किए जाने पर एडीजीपी डी.सी. सागर के पास मामला संज्ञान में आने तथा उनके निर्देशन पर भालूमाड़ा पुलिस ने 19 फरवरी को चिटफंड कंपनी रिलायवल क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाईटी प्राईवेट लिमिटेड के संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा, मैनेजर दीपक त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पोड़ी, अरूण शर्मा निवासी अमलाई पयारी नंबर 1, बाल्मीक मिश्रा, मुरलीधर पाठक दोनो निवासी ग्राम भाद के खिलाफ धारा 409, 420, 120 बी एवं म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी मोतीलाल केवट निवासी पयारी नंबर 01 के बैंक खाता से कंपनी के मैनेजर दीपक त्रिपाठी, एजेंट अरूण शर्मा, ताराचंद केवट एवं मुरलीधर पाठक द्वारा धोखाधड़ी करते हुए 20 लाख रूपए, पीडि़त सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी श्यामदीन केवट निवासी देवगवां के खाते से रिलायबल क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाईटी कंपनी के संचालक, मैनेजर वा एजेंट द्वारा 14 लाख, सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी रामदीन केवट निवासी पड़ौर के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 14 लाख तथा पीडि़त हरीलाल केवट पिता छोटेलाल केवट निवासी अमलाई पयारी नंबर 1 के खाते से उक्त चिटफड़ कंपनी द्वारा धोखाधड़ी कर 5 लाख का निवेश कराते हुए दोगुना राशि दिए जाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी तथा तय सीमा पर रूपए नही देने पर चारों पीडि़त निवेशकों ने शिकायत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से 17 मई 2023 को की गई। इतना ही नही चारों निवेशकों ने भालूमाड़ा थाना प्रभारी आर.के. धारिया एवं फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के पास शिकायत दर्ज कराई, जहां पर इन्होने कंपनी के साथ निवेशकों की बैठक कर मामले में दर्ज कराए जाने के बाद भालूमाड़ा थाना प्रभारी आर.के. धारिया द्वारा कंपनी और निवेशकों की थानें में कई बैठक कराकर समझौता कराने का आरोप भी निवेशकों द्वारा लगाया गया है। 

रूपए मांगने पर भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी देता था धमकी

पूरे मामले में चारों निवेशकों ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी की लगातार शिकायत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनसुनवाई में किए जाने के बाद उक्त चिटफंड कंपनी के मैनेजर दीपक एवं एजेंट तथाकथित पत्रकार वा भाजपा आईटी सेल राजनगर ग्रामीण मंडल का सोशल मीडिया प्रभारी मुरलीधर पाठक द्वारा चारों निवेशकों को शिकायत करने पर उल्टा ही चारों निवेशको को झूठे मामले में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी तक दी जाती रही है। जिसकी शिकायत भी चारों निवेशकों ने दर्ज करवाई गई, जिसका बकायदा एफआईआर में उल्लेख है। इस पूरे मामले में चिटफंड कंपनी के संचालक के करीबी तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से संबंध वा परिचय होने का भी लेख है।