बिजुरी में चोरो का आतंक चोर मस्त, पुलिस सुस्त रात्रिगस्त पर उठे सवाल
सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान किया चोरी @पंकज नामदेव की रिपोर्ट

 


बिजुरी। अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 10 अलीनगर में चर्च के समीप निवासरत विशाल मसीह के सूने घर का ताला तोड़ते हुए अज्ञात चोरों के द्वारा घर में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए। रात्रि के प्रथम पहर में जब लोग अपने घरो में खाना खा रहे थे उसी वक्त इस तरह की चोरी को अंजाम देने पर बिजुरी में अब लोग यह चर्चा करने लगे है कि नगर में अब चोरो का आतंक है। चोर अपने मस्ती में मस्त है और पुलिस अपनी सुस्ती में सो रही है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र पवार का यह दावा या निर्देष कि सभी पुलिस थानो में रात्रि गस्त बदस्तूर जारी है अब उस पर भी सवाल उठने लगे है। विशाल मसीह अपने परिवार सहित मां की तबीयत खराब होने पर इलाज कराने के लिए घर पर ताला लगाकर बिलासपुर चले गए थे। जहां गुरुवार की रात्रि 10 बजे पड़ोसी सुशील नायक के द्वारा फोन लगाकर घर के अंदर लाइट जलने की जानकारी दी गई। जिस पर सुशील के द्वारा कहे जाने के पश्चात पड़ोसियों के द्वारा जाकर रात्रि में ही घर पर देखा गया तो वहां ताला टूटा हुआ था और अलमारी तथा लॉकर में रखे हुए सोने चांदी के गहने एवं अन्य घरेलू सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना मिलने के पश्चात शुक्रवार सुबह परिवार को लेकर घर पहुंचे तो घर पर रखा हुआ सामान चोरी कर लिया गया था जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।