अब तक नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त
संभाग के साथ ही सीमावर्ती छत्तीसगढ़ के थानों में भी कर रहे पूछताछ 

 

बिजुरी।  बिजुरी थाना अंतर्गत कुर्जा रोड के पास टिकरी खेरवा में अज्ञात युवक के बेरहमी पूर्वक की गई हत्या के मामले में अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।
 पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ धारा 302,201 आईपीसी में केस दर्ज कर हत्यारे की तालाश में जुटी है।
उक्त सनसनी खेज घटना की सूचना मिलते  ही रात में जोन एडीजी डीसी सागर ,पुलिस अधीक्षक जेएस पवार, एएसपी शिवकुमार सिंह, एसडीओपी व्ही पी सिंह सहित अनुभाग के सभी थाना प्रभारी पूरी रात मौके पर पहुंच वारदात की विवेचना में जुटे रहे ।रात में ही फॉरेंसिक, फिंगर, एवं डॉग स्क्वायड की टीम पूरी रात साक्ष्य जुटाने में लगी रही। बताया जाता है कि मृतक युवक की पहचान हेतु पूरे संभाग एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में मृतक की फोटो एवं हुलिया भेजने के बाद भी पुलिस को अभी तक मृतक की पहचान नहीं मिल पाई है ना ही घटना स्थल पर कोई पहचान की वस्तु मिली। मृतक के चेहरे में कई जगह गहरे चोट के निशान पाए गए शरीर पर विभिन्न जगह में खून निकलना एवं कई जगह धारदार प्रहार पाया गया । जिससे संभावना जताई जा रही है की युवक को निर्ममता पूर्वक मारा गया होगा।पुलिस टीम को मौके पर खून से सना लाठी, ईट का टुकड़ा सहित कांच की बोतल भी मिली है जिसे जप्त किया गया। उच्च  अधिकारियों के निर्देशन पर गुरुवार को एसडीओपी बीपी सिंह द्वारा पुनः घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों से भी संपर्क कर वहां के गुमशुदगी रिकॉर्ड सहित स्थानीय सीसीटीवी की जांच कर रही है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। एडीजी द्वारा 30 हज़ार की गुप्त ईनाम के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है