जबलपुर|    मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के चार दिनों में जबलपुर जिले में आम नागरिकों से प्राप्त 25 हजार 951 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जन कल्याण और आम लोगों को नागरिक सेवाओं से जुड़े विभागों की सेवायें प्रदाय करने के उद्देश्य को लेकर जिले में दस मई से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया था। अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर तक तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर तक शिविर लगाये  जा रहे हैं। इन शिविरों में नागरिक सेवाओं से जुड़े 15 विभागों की चिन्हित 67 सेवाओं से संबंधित 22 हजार 012 आवेदन प्राप्त हुये हैं। जबकि पूर्व में दर्ज हुये आवेदनों का निराकरण भी 31 मई तक चलने वाले इस अभियान में किया जा रहा है।   कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में दर्ज हुये नागरिकों से आवेदनों और निराकृत आवेदनों की दिन प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अभियान अवधि में तथा अभियान के पूर्व दर्ज हुये आवेदनों तथा निराकृत हुये आवेदनों की प्रतिदिन की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में अभी तक निराकृत किये गये आवेदनों में अविववादित नामांतरण के 2 हजार 506 और चालू खसरा-खतौनी की नकल प्रदान करने के 1 हजार 951 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जबकि मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करने के 1 हजार 755, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के 8 एवं प्रसूति सहायता योजना के 391 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। अभियान में चार दिनों के भीतर अविवादित बंटवारा के 107, जाति प्रमाण पत्र के 1 हजार 611, किसान क्रेडिट कार्ड के 6 हजार 308, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भवन अनुज्ञा के 473, चालू नक्शा की प्रतिलिपि प्रदाय करने के 650, आय प्रमाण पत्र प्रदाय करने के 419, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रदान करने के 1 हजार 087, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के 117, नगर निगम क्षेत्र में अविवादित संपत्ति नामांतरण के 34, नवीन नल कलेक्शन प्रदान करने के 273, ड्रायविंग लायसेंस के 78, ड्राइविंग लायसेंस के नवीनीकरण के 130, वाहन पंजीयन के 43, जन्म प्रमाण पत्र के 358, मृत्यु प्रमाण पत्र के 376 तथा विवाह पंजीयन के 311 आवेदन भी शामिल हैं। अभियान अवधि में अभी तक सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज 1 हजार 261 शिकायतों का निराकरण भी जिले में किया जा चुका है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के तहत आम नागरिकों से चिन्हित सेवाओं के आवेदन प्राप्त करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 25 मई तक शिविर लगाये जायेंगे। इन शिविरों में नागरिक 67 सेवाओं से संबंधित नवी आवेदन दे सकेंगे। जिन्हें पृथक से पंजीकृत कर 15 जुलाई तक निराकृत किया जायेगा। अभियान के चौथे दिन आज शनिवार को जिले में कुल 551 शिविरों का आयोजन किया गया। अभियान के दूसरे चरण में 15 विभागों की चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित ऐसे आवेदन जो नागरिकों द्वारा पूर्व से दिए गये हैं और अभी निराकृत नहीं हुए है या किसी कारण से लंबित है ऐसे सभी आवेदनों का भी निराकरण 31 मई तक किया जायेगा।