जन साहस संस्था द्वारा बबेरू ब्लॉक में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय समन्वयक बैठक का किया गया आयोजन- रिपोर्ट @अजय यादव बांदा

बांदा - दिनांक 23 फरवरी 2024 को जन साहस संस्था* द्वारा बबेरू ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय समन्वयक कार्यशाला का आयोजन किया गया | कुल 118 ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय स्टेक होल्डर्स उपस्थित रहें जिसमे बबेरू ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, ब्लॉक प्रमुख रमाकांत नायब तहसीलदार संतोष राम यादव जी, सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत राजकुमार जी एवम प्रोबेशन कार्यालय से अनीता, समस्त ग्राम सचिव ग्राम प्रधान एवम समस्त पंचायत सहायक  आदि उपस्थित रहे हैं तथा कार्यक्रम की शुरुआत सभी स्टेक होल्डर्स को बैच लगाकर की गई इसके पश्चात MRC प्रोग्राम से जिला समन्वयक जीतेंद्र जी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया तथा इसके बाद जन साहस की अभी तक की यात्रा का विवरण साझा किया तथा किस प्रकार से जन साहस संस्था बहिष्कृत समाज में जागरूकता कार्य कर रही है तथा सुरक्षित पलायन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की गई इसके पश्चात खंड विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे जी ने जन साहस के कार्य की प्रशंसा की तथा सभी ग्राम पंचायत के अधिकारियों को जन साहस के सहयोग करने को कहा एवम इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख रमाकांत जी ने जन साहस के कार्य और ब्लॉक लेवल में समन्वयक के साथ कार्य करने की बात कही और कहा कि जब भी आप पूर्व प्रस्थान प्रशिक्षण का आयोजन करें तो उसकी जानकारी ग्राम सचिव को जरूर दें ताकि वो भी कार्यक्रम में उपस्थित हो सकें इसके पश्चात जन साहस संस्था से फील्ड ऑफिसर ज्ञानदीप एवं रेखा  ने जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम किस प्रकार से हेल्पलाइन कार्य करती है इसके विषय में जानकारी दी इसके पश्चात जन साहस संस्था के बाल संरक्षण अभियान के जिला समन्वयक सुशील कुमार जी एवम मैत्री प्रोग्राम से रामप्रकाश जी ने महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 के बारे में जानकारी दी एवम महिला हिंसा रोकथाम में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी इसके पश्चात जिला प्रोबेंशन कार्यालय अनीता जी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर जमीनी स्तर की भ्रांतियों को दूर किया तथा आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी साझा की इसके पश्चात जन साथी फैसिलिटेटर राजेश एवम जन साथी पूनम सिंह  तथा महेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी साझा की जिसमे मातृत्व शिशु हितलाभ , कन्या विवाह सहायता, अटल आवासीय विद्यालय, अंत्योष्टि सहायता सहायता , संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, बाल सेवा योजना, आयुष्मान कार्ड,  सभी प्रकार की पेंशन, राशन कार्ड, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण आदि के विषय में आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात जिला समन्वयक जीतेंद्र जी ने उपस्थित सभी स्टेक होल्डर्स का धन्यवाद दिया । ब्लॉक स्तरीय समन्वयक बैठक में जन साहस संस्था से एमआरसी जिला समन्वयक जीतेंद्र , बाल संरक्षण अभियान जिला समन्वयक सुशील कुमार, जन साथी फैसिलिटेटर राजेश  , मैत्री प्रोग्राम से राम प्रकाश जी , जन साथी पूनम सिंह  एवम महेश जी उपस्थित रहे तथा इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स सेंटर फैसिलिटेटर गौतम जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी स्टेक होल्डर्स ने जन साहस संस्था के कार्य की सराहना की तथा कार्यक्रम के अंत में सभी स्टेक होल्डर्स को लंच दिया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम को समाप्त किया।