अमरकंटक में 9 मार्च को आयेंगे महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल !

सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनजाति संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में लेंगे भाग -@ श्रवण उपाध्याय 

अमरकंटक /  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में 09 मार्च 2024 को मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल जी का आना लगभग तय हो चुका है । मिली प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार 09 मार्च को लगभग 03 बजे अमरकंटक पहुंचेंगे और अमरकंटक में संचालित विद्यालय  सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति संस्कार केंद्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से मार्गदर्शन महाकोशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास जबलपुर से संचालित सरस्वती जनजातीय संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है । इस वार्षिकोत्सव में अन्य गणमान्यजन मुख्यरूप से विद्या भारती अखिल भारतीय के सह संगठन मंत्री  श्रीराम आरावकर, क्षेत्र सह संगठन मंत्री  डॉ आनंद राव, लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, प्रांत सचिव जनजाति शिक्षा महाकौशल प्रांत डॉ विजय आनंद मरावी , प्रांत संगठन मंत्री अमित  एवं प्रांत स्तरीय विद्या भारती महाकौशल प्रांत के अधिकारी गण तथा संयोजक स्कूल के प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी, सभी गणमान्य नागरिकगण, पदाधिकारीगण, स्कूली बच्चे/बच्चियों आदि की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रहने की संभावना जताई गई है ।