ग्राम पंचायत धुरवासिन सचिव ने भ्रष्टाचार  के तोडे कई रिकॉर्ड बिना पैसे की नही होती हितग्राही मूलक का कोई काम

अनूपपुर / जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन सचिव विजय कुमार तिवारी के द्वारा पूर्व सरपंच गनेशवती सिंह कोराम को एक प्रमाण पत्र बैंक प्रतिवेदन के लिए एक महीना से एक कागज बनवाने के लिए सचिव के पीछे चक्कर काट रही है आज तक कागज नहीं बना है गनेशवती सिंह कोराम पूर्व सरपंच है जिसका स्वयं का मानदेय हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में खाता खुला था जिसमें होल्ड लगा है वर्तमान में गनेशवती सिंह कोराम सरपंच नहीं है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता में गनेशवती सिंह कोराम सरपंच लिखा है जिस राशि का अदान प्रदान नहीं हो रहा है गनेशवती सिंह कोराम जब सरपंच थी तब की सरपंच मानदेय राशि है और स्वयं नगद राशि भी जमा की थी और इसी खाता में लाडली बहना वाली राशि है जिसको निकासी करने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में पहुंची तो बैंक द्वारा ग्राम पंचायत से उक्त खाता के संबंध में पत्र मांगा गया कि उक्त खाता में कहीं निर्माण कार्य की राशि तो नहीं है उक्त खाता से राशि निकासी के लिए और नाम के सरपंच शब्द लगा है उसको हटाने एवं राशि निकासी के संबंध में सहमति चाहा गया लेकिन पंचायत से सहमति पत्र नहीं बनाया गया ऐसा भी जानकारी मिली है कि आदिवासी महिला पूर्व सरपंच के खाता कि राशि को सचिव विजय कुमार तिवारी हड़पना चाहता है सचिव से तंग आकर पूर्व सरपंच ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है सचिव भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में बड़ा माहिर हैं   पंचायत के  शासकीय राशि की बंदरबांट कर ख्यानत कर रहे हैं ।