कटनी  - कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान 93 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनपर सुनवाई की जाकर निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने आवेदकों की समस्याएं सुनी और विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।   जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, अन्य पिछडा वर्ग विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, नगर निगम, उच्च शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, जनपद पंचायत कटनी, ढ़ीमरखेड़ा, बड़वारा, बहोरीबंद, रीठी, विजयराघवगढ़, जिला पंचायत, पुलिस विभाग, प्रदूषण विभाग, भू अभिलेख शाखा, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिले के अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त कुल 93 आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।