जल-जीवन मिशन से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा हैमिशन के इस कार्य से अनेक गांवों में जल समस्या का समाधान हो गया है। घर की महिलाओं को इस योजना से सबसे ज्यादा सहुलियत एवं लाभ मिला है। ग्राम भंवरदा की रहने वाली भागवती भांवरे भी जल-जीवन मिशन से लाभान्वित होने वाली गृहणी हैं। भागवती कहती हैं कि मैं पहले बाल्टि एवं गुंडी लेकर घर से काफ़ी दूर पानी के लिए जाती थी। लेकिन हमारे ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन से अब हर घर नल लग गया है। घर-घर नल लग जाने से हम लोगों को ख़ासकर गृहणियों को बहुत सुविधा हो गई है और हमारी परेशानी भी दूर हो गई है। अब हमें गुंडी एवं बाल्टी लेकर दूर पानी लेने के लिए दूर हेंडपंप-नदी पर नहीं जाना पड़ता है। जल जीवन मिशन के माध्यम से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता भी अच्छी है।