घटिया सड़क निर्माण कर करोड़ों डकारने में जुटा उपयंत्री, ग्रामीणों को दिखाई दबंगई, बोला- शिकायत करना है कर दीजिए, कुछ नहीं होने वाला 

 


जशपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है करोड़ों डकारने में लगे उपयंत्री पटेल का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उपयंत्री ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. साथ उसने भ्रष्टाचार का हिसाब देते हुए ये तक कह दिया कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी को बांटना पड़ता है, तो निर्माण में कहा से क्वॉलिटी देंगे आपको जहां शिकायत करना है कर दीजिए, कुछ नहीं होने वाला।  बता दें कि, पूरा मामला बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 05 पहाड़ी कोरवा बाहुल्य में हो रहे प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का है जहां पर ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराया जा रहा था जब ग्रामीणों ने घटिया निर्माण के खिलाफ आवाज उठाया तो उपयंत्री पटेल उल्टा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपने पार्षद से की पार्षद मधुसूदन भगत ने जब मौके पर पहुंचे तो घटिया निर्माण को छुपाने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को उपयंत्री ने कहकर सुधार तो दिया लेकिन अपने साथ हुए दुर्वव्यवहार को लेकर वार्डवासी ने पार्षद के लेटर पैड में उपयंत्री की शिकायत लेकर एसडीएम बगीचा कार्यलय पहुंच गए। इस मामले की बगीचा एसडीएम आरपी चैहान को कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल के नाम ग्रामीणों ने पार्षद के साथ शिकायत दिया गया है शिकायत में लिखा गया है कि उपयंत्री पटेल को घटिया सड़क निर्माण को सुधारने कहा गया तो उपयंत्री द्वारा हमारे साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगा जिससे हम ग्रामीण क्षुब्ध है। प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस संजय पाठक ने कहा कि, अधिकारी बेलगाम हो गए हैं अभी हाल ही में जिला पंचायत सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला बीते एक पखवाड़ा भी नहीं हुआ और दूसरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य के घटिया शिकायत पर ग्रामीणजन और पार्षद के साथ दुर्वव्यवहार करने का आया है. इस मामले में प्रशासन को कड़ाई से ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके।