ग्राम पंचायत गौरइया में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नारों के साथ किया जागरूक
उमरिया-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य व मुख्य कार्यपालिका जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी केे मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु एवं लोगों को मतदान का महत्व बताने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में उमरिया के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत गौरइया में युवा टीम उमरिया ,स्कूलों  के छात्र-छात्राओं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही  विद्यार्थियों ने लोगो से मिलकर कहा कि 17 नवम्बर को मतदान करने जाना है किसी तरह का बहाना नही बहाना है मतदान करने अवश्य जाना। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़कर अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, मतदान करने को रहें तैयार के नारे भी लगाए। ग्राम पंचायत गौरइया सरपंच संतोष मानिकपुरी ने  ग्राम पंचायत के सभी वासियों से जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान सीआईएसएफ पुलिस बल इंस्पेक्टर एलबी सिंह,ओपी सोलंकी,सरपंच संतोस मानिकपुरी, एससीआर सौरव सिंह, सचिव दिनेश वर्मा,बीएलओ रामकृष्ण गर्ग, मनोज सोनी पूनम सिंह,युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, सुनील प्रजापति, विशाल,साहिल,आशु, माही,संजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीति सिंह ,वर्षा, सिंह ललित महोबिया, संत जोसफ विद्यालय शिक्षक तपस गुप्ता, एवं सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।