जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाधान शिविर आयोजित होगा 24 फरवरी 24 को
समाधान आपके द्वार योजना का अधिक से अधिक उठाएं लाभ मिश्रा
कोतमा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत सुलभ व त्वरित न्याय की और बढ़ते कदम समाधान शिविर का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया जा रहा है। समाधान आपके द्वार योजना का प्रचार करते हुए पैरा लीगल वॉलिंटिय भगवान दास मिश्रा ने ग्राम पंचायत ऊरा मैं आयोजित विश्वास कार्यक्रम के तहत समाधान आपके द्वारा योजना का प्रचार करते हुए सभा को संबोधित करते हुए बताया कि समाधान आपके द्वारा योजना अंतर्गत 24 फरवरी 2024 को आयोजित शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय ध्ग्राम पंचायत विभाग के सामान्य आपराधिक मामलों न्यायालय में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री लिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया जाएगा यदि कोई मामला उपरोक्त किसी श्रेणी में आता है और राजी नामा द्वारा प्रकरण का निपटारा चाहते हैं तो इस अवसर का लाभ अवश्य उठावे।
राजस्व विभाग में आने वाले समस्याएं
जैसे फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता कुएँ या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता बटवारा आदेश के पश्चात नशे में बटांकन तरमीन तथा टर्मिन पश्चात भूमि का सीमांकन करना सीमांकन विवादों का निपटारा नामांतरण के मामलों के विवाद की दशा में सुला समझाने से विवाद समाप्त करना बटवारा उत्तराधिकार अतिक्रमण प्रकरण रास्ते जल निकासी व जल स्रोत के उपयोग से संबंधित प्रकरण पुलिस विभाग की समस्याएं भारतीय दंड संहिता 1860 का 45 की धाराओं के अधीन राजीनामा योगी दंडनीय अपराधों का संबंध धारा 320 ( 2) द प्रकरण संख्या से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण अन्य डांडिक अधिनियमितियों तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 मोटर यान अधिनियम 1988 पर क्रमांक के निम्नलिखित अधिनियम 1881 मां पर आबकारी अधिनियम 1915 लोक शांति भंग के मामले साधारण मारपीट आदि से संबंधित रातनाम योग्य प्रकरण पर विचार किया जाएगा। वे मामले जिनका शासन भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 68 के अंतर्गत आते हैं।
विद्युत विभाग
विद्युत विभाग की सेवाएं तथा कनेक्शन मीटर बंद या तेज चलने की शिकायत बिल राशि राशि की वसूली व किस्त सुविधा आदि से संबंधित मामले विद्युत चोरी या अनादिकृत अनुप्रयोग के प्रकरणों से संबंधित मामले। दीवानी प्रकरण कुटुंब न्यायालय से संबंधित प्रकरण प्रेडिक्शन के माध्यम से ऐसे प्रकरण जो अभी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए हैं आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना गैस कनेक्शन सीएम हेल्पलाइन समग्र आईडी याद के प्रकरणों पर विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 22 भी में उल्लेखित जन उपयोगी सेवाओं को अपबंधित किया गया है। यह सभी प्रकरण समाधान आपके द्वार योजना में शामिल किए गए हैं। पैरालेगल वालंटियर भगवान दास मिश्रा जी एस हितकारिणी समिति के सचिव ओंकार सिंह जिला प्रशिक्षक (विश्वास )मोहन विराट पत्रकार चंदन केवट एवं ग्राम पंचायत की महिलाएं आशा उषा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।