बैंकर्स स्वरोजगार प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित करें- जिपं सीईओ

जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक में स्वरोजगार प्रकरणों की समीक्षा कर दिए निर्देश 

अनूपपुर / बैंकर्स स्वरोजगार प्रकरणों के निराकरण में विभागों का सहयोग करें ताकि शासन के मंशानुरूप  हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्श दात्री समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने दिए बैठक में संयुक्त कलेक्टर  दिलीप कुमार पाण्डेय अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंकर्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के बैंकवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण कर हितग्राहियों को बैंकर्स द्वारा ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने बैंकर्स को हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण कर विभागीय लक्ष्य को अर्जित करने में विभागों को सहयोग करने तथा प्रकरणों का निराकरण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बैंकर्स लक्ष्य के अनुसार प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें जिससे शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित हो सके उन्होंने बैठक में पीएम स्वनिधि के प्रकरणों की निकायवार विस्तार से समीक्षा की तथा अग्रणी जिला प्रबंधक को समन्वय कर बैंक शाखाओं से प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए बैठक में बैंकवार प्रकरणों पर समीक्षा की गई।