नवरात्रि के पावन अवसर पर गायत्री परिवार उमरिया द्वारा जिला जेल उमरिया में दीप यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन
उमरिया  - जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर गायत्री परिवार उमरिया द्वारा जिला जेल उमरिया में दीप यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर देव आवाहन, पूजन क्रम, पवित्रीकरण, सामूहिक षटकर्म, दीपदान, गायत्री मंत्र से आहूति, आरती, एवं विसर्जन किया गया। दीपयज्ञ के दौरान सभी बंदियों को संकल्प कराया गया कि वे जेल से रिहा होने के बाद अपने सभी बुराईयों को त्याग कर सही जीवन की शुरूआत करेगें एवं बदले की भावना का परित्याग करेगें। गायत्री परिवार उमरिया के साधकरू- रमेश प्रसाद सोनी, इन्द्रदेव सिंह, बसन्त वर्मा, दीपक दर्दवंशी, गौरव सोनी, सुमित्रा विश्वकर्मा, जानकी सिंह, किरन तोमर, सविता सोंधिया, कु. दीपा खटिक, कमलेश जायसवाल, रेखा अग्रवाल, तुलसा शर्मा कार्यक्रम में सहयोग कर आयोजन में सम्मिलित हुये । इस दौरान जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने सभी साधकों का आभार व्यक्त किया एवं जेल के अधिकारी , कर्मचारी तथा बंदियों के ओर से नवरात्रि पर सकारात्मक सोच के अन्तर्गत दीपयज्ञ आयोजन के लिए सभी का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी शिवशंकर तथा प्रहरी, स्टाफ उपस्थित रहे। बंदीगण इस कार्यक्रम से अत्यंत प्रसन्नचित रहे।