जैतहरी पुलिस थाने की रेत माफिया करते है रात भर रेकी,फिर शुरू हुआ रेत का अवैध कारोबार 
अनूपपुर - विगत दिनों जैतहरी पुलिस की रेत माफियाओं  पर कार्यवाही के बाद जैतहरी के रेत माफिया कुछ समय के लिए शांति बना कर बैठ गये थे पर विगत दो तीन दिनों से जैतहरी के सिवनी घाट,और गोबरी घाट से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी हो गया और अब तो हालात ऐसे है कि जैतहरी के रेत माफिया लगातार जैतहरी थाने की रेकी करते दिखाई दिए मिली जानकारी के मुताबिक कुछ रेत माफिया सिवनी तिराहे पर नव निर्माण हो रहे भवन पर गाड़ियां लगा कर अपना डेरा जमाये रहते है तो कुछ रेत माफिया लगातार जैतहरी पुलिस की रेकी करते देखे गये, बीती रात जैतहरी थाने से चंद कदम की दूरी पर दो मोटर साइकिलों में सवार रेत माफिया लागातर पुलिस की रेकी कर रहे थे तभी गस्ती में लगे मणिराज सिंह को भनक लगी रेकी कर रहे रेत माफियाओं को खदेड़ने पर एक रेत माफिया अपनी मोटर साइकिल क्रमांक MP18MG 2960 छोड़ कर भाग खड़ा हुआ तो दो लोग दूसरी मोटर साईकिल से भाग खड़े हुए जैतहरी पुलिस ने काफी दूर तक खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया पर रात का फायदा उठाते हुए रेकी कर रहे रेत माफिया भगाने में सफल रहे
नही रुक रहा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन
जैतहरी के रेत माफिया लगातार पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे है और बीती रात ये साफ हो गया कि जैतहरी सहित सिवनी घाट,और गोबरी घाट से रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम दे रहे है और जैतहरी के रेत माफ़िया लगातार पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे है या यूं कहें कि जैतहरी के रेत माफिया पुलिस के साथ चोर पुलिस  का खेल खेल रहे है,दूसरी तरफ अनूपपुर जिले का खनिज विभाग पूरी तरह निरकुंश हो चला है जैतहरी में रात भर चलने वाले रेत के अवैध कारोबार पर कोई कार्यवाही करती नही दिखाई देती कल रात जिस तरह से जैतहरी पुलिस की रेकी करते देखे गये रेत माफ़ियाओं पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है देखना लाजमी होगा चूंकि शहर में अगर माफिया पुलिस की ही रेकी करने लगे तो समझ लीजिए क्या हालत होंगे,और दूसरी तरफ रात भर इस तरह शहर के कोने कोने पर इन रेत माफियाओं की मौजूदगी इसलिए भी चिंता का विषय है कि रात को होने वाली चोरियों में आखिर कौन लोग है इन्ही रेकी करने वालों में से तो नही है कि एक तरफ रेत की चोरी दूसरी तरफ शहर में चोरी की वारदात को अंजाम तक पहुंचा रहे हो,
जैतहरी पुलिस को चाहिये कि गाड़ी क्रमांक MP65MG2960 को जप्त कर गाड़ी मालिक को पकड़ कर दूसरे गाड़ी में मौजूद दोनों व्यक्तियों के बारे में पूंछतांछ करे चूंकि जब माफिया पुलिस की रेकी करने लगे समझ लो कुछ बड़ा करने की फिराक में है इससे पहले की कुछ बड़ी वारदात हो इन रेत माफियाओं पर नकेल कसते हुए कार्यवाही करना आवश्यक हो जाता है