ग्रीष्म ऋतु के अनुरूप हो मतदान केन्द्रों की सुविधा व्यवस्थाएं - कलेक्टर

समय सीमा की बैठक में टीएल प्रकरणों की हुई समीक्षा 

अनूपपुर/ जिले के सभी 699 मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता 6 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल, छांव, पंखे, विद्युत आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर जायजा लेना सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर  अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा  अजीत तिर्की सहित अन्य विभाग की विभागीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने वर्ष 2023-24 के छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि छात्रों के ई-केवाईसी ना होने के कारण छात्रवृत्ति के लाभ से छात्र वंचित हैं। जिस पर कलेक्टर ने जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि 7 अप्रैल तक छात्रों का ई-केवाईसी कराकर छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाया जाए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्याे की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनने के साथ ही इसके निराकरण समय पर करना सुनिश्चित किए जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि आम नागरिकों को राजस्व प्रकरण के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। कलेक्टर ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस-जिस गांव में विद्युतीकरण हेतु पोल लगाने का कार्य चल रहा है, इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं, जिससे लोगों को बिजली से संबंधित समुचित सुविधाएं प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के निर्माणाधीन सभी छात्रावासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा सेवा विभाग के बैंकों से केसीसी कार्य कराकर योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण तथा वितरण प्रकरणों में अच्छा प्रदर्शन तथा प्रबंधक अग्रणी बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे जिले में संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों के भवनों के व्हाईट वाशिंग के निर्देश दिए। बैठक में टीएल प्रकरणों का रिव्यू करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।