तीन दिवसीय गिद्ध गणना में सक्रियता से करें कार्य-प्रजापति
समय पूर्व लगन से करें अभ्यास -खत्री  किरर में गिद्ध गणना पर कार्यशाला आयोजित- रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर / मध्यप्रदेश में एक वार फिर से विलुप्त होते गिद्धो की पहचान के लिए 16-17 एवं 18 फरवरी को तीन दिवस के मध्य गिद्ध गणना प्रारंभ होगा इसके पूर्व वनचौकी किरर में वन मंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संबोधित करते हुए अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस,के,प्रजापति ने कहा कि शासन की गाइडलाइन अनुसार पूर्व की तरह इस वर्ष भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पाए जाने वाले गिद्धों की गणना किया जाना है जिससे सुबह होते ही6 से 9 बजे के मध्य चट्टानो या पेड़ों में बैठे गिद्धों एवं उनके शावकों की दूरबीन या अन्य पद्धति से देखते हुए गणना कर निर्धारण पपत्र पत्र में समय पर जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि पूरे लगन के साथ गिद्धों की गणना में वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कार्य करना सुनिश्चित करें उन्होंने गिद्धों की प्रजाति एवं पहचान के संबंध में कार्यशाला दौरान जानकारी दी।
 इस दौरान एसडीओ वन अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम प्रदीप कुमार खत्री ने कहा कि गिद्धों की गणना प्रारंभ हो इसके पूर्व दो दिनों तक मैदानी कर्मचारी गिद्धो के रहस्वास स्थलो का निरीक्षण कर पूर्व तैयारी कर लें ताकि गणना के समय परेशानियों का सामना न करना पड़े श्री खत्री ने बताया कि विश्व में कुल 23 प्रजाति,भारत ने 9 प्रजाति एवं मध्यप्रदेश में चार प्रजाति के गिद्ध पाए जाते हैं जिसे गणना दौरान देखकर,पहचान कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित करें इस दौरान वन मंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी ,परिक्षेत्र सहायक,वनपाल एवं वनरक्षक सम्मिलित रहे हैं।