स्व सहायता समूह से जुड़कर बहनों ने किया है उत्कृष्ट कार्य -प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने लांच किया लखपति दीदी इनिशिएटिव कार्यक्रम


अनूपपुर | केंद्र की सरकार ने महिलाओं से जुड़े विषयों को सदैव प्राथमिकता में रखा है, चाहे वह उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वच्छता से जुड़ा मुद्दा हो या उनके आर्थिक स्वावलंबन का या महिलाओं के श्रम सरलीकरण का महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये सरकार सदैव कृत संकल्पित रही है। उक्ताशय के उद्गगार प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों की बहनों को लखपति दीदी इनिशिएटिव कार्यक्रम के लॉन्चिंग के अवसर पर संवाद करते हुये व्यक्त किये। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्व सहायता समूह की 03 करोड़ दीदियों को लखपति बनाये जाने का संकल्प लिया है ,जिसके तहत आज देश भर में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की दीदियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान पत्र भी प्रदान किये गये। जिला मुख्यालय के साथ साथ उक्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकासखंड मुख्यालयों एवं समस्त संकुल स्तरीय संगठनों के स्तर पर भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जिले की स्व सहायता समूह की बहनों ने कार्यक्रम में भागीदारी की एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के साथ साथ जिला एवं ब्लॉक मिशन टीम के सदस्यों  दीपक मोदनवाल, दया दहिया , नीरज दुबे , कन्हैया पटेल, दिव्या सिंह व एकता संकुल संगठन,बरबसपुर जैतहरी की बहनें शामिल हुईं।