मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के तहत 6 बैगा परिवारों को प्रदाय किए गए दुधारू पशु


अनूपपुर। मुख्यमत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के तहत जिले की विषेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को दुधारू पशु प्रदाय करने के तहत विकासखण्ड कोतमा के साजाटोला गौषाला में 6 बैगा परिवारों को 2-2 दुधारू मुर्रा भैंसे तथा तीन परिवारों को 2-2 दुधारू उन्नत नस्ल की गाय 10 प्रतिशत अंशदान एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान की गई। दुधारू गाय तथा भैंसों को 5-5 किलोग्राम पशु आहार प्रतिदिन के मान से देने हेतु तीन माह का पशु आहार निःशुल्क प्रदाय किया गया। बैगा परिवारों को दुधारू पशु प्रदाय करने के  कार्यक्रम में जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति रामजी मिश्रा, जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष जीवनलाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि हरीश मोटवानी, जय कुमार छड़ी, ग्राम पंचायत साजाटोला की सरपंच श्रीमती सीमा पाव, उप सरपंच श्रीमती शांति चैधरी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ. ए.पी. पटेल तथा डॉ. बी.बी चैधरी, डॉ. बीर सिंह क्रहोलिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं पशुपालकों ने सहभागिता निभाई।