दो अलग अलग समूह में चार हाथियों के विचरण का विवरण-रिपोर्ट @ शशिधर अग्रवाल अनूपपुर
अनूपपुर। दो हाथी समूह कोतमा रेंज के टांकी बीट अंतर्गत टांकी गांव में पडरी के पास वर्तमान सरपंच ललन सिंह के खेत में लगी धान को अपना आहार जंगल से निकलकर बना रहे हैं तथा दो हाथियों को समूह रविवार के दिन जैतहरी रेंज के धनगवां बीट के जंगल में पूरे दिन आराम करने बाद देर शाम एवं वर्तमान समय तक रोहिलाकछार गांव से होकर क्योटार गांव के खेल मैदान के पास पहुंचकर विचरण कर रहे हैं, दोनों समूह पर वन विभाग का स्थानीय अमला निगरानी बनाए हुए हैं तथा ग्रामीण जन भारी संख्या में एकत्रित होकर हाथियों के समूह को अपने घर,मोहल्ला एवं गांव मे खेतों से दूर भगाने का प्रयास कर रहे हैं इस बीच टांकी गांव के आसपास विचरण कर रहे दोनों हाथी नाराज होने पर ग्रामीणों को अपने से दूर भगाने हेतु बीच-बीच में दौड़ने का प्रयास करते हैं जिससे कही-कही स्थिति गंभीर बन जाती है, वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।