माइक्रोफाइनेंस कंपनी एजेंट, मैनेजर, एवं स्थानीय दलालों के धोखाधड़ी के खिलाफ महिलाएं हुई लामबंद

जैतहरी | माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दलाल मैनेजर एवं स्थानीय दलाल के मिली भगत से धोखाधड़ी के शिकार हुई महिलाओं का बैठक ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में संपन्न हुआ। महिलाओं ने विचार विमर्श करते हुए कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी एवं दलालों से जैतहरी पुलिस का सांठ गांठ एवं मिली भगत समझ में आ रही है। यही वजह है कि उक्त अपराधियों के खिलाफ जैतहरी थाने में 22 फरवरी 2024 को दर्ज मुकदमा पर आज दिनांक तक गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। आक्रोशित महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस थाना जैतहरी के द्वारा माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर एजेंट एवं स्थानीय दलालों को समय रहते गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो, सभी महिलाएं जैतहरी थाना में 1 मई 2024 से धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिससे उत्पन्न समस्त क्षतियों की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन एवं मध्य प्रदेश सरकार की होगी। बैठक गुलाब भाई चौधरी, राधा राठौर, सरस्वती राठौर एवं सुमित्रा राठौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।