स्वीकृत निर्माण कार्यों को दो दिवस में प्रारंभ करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

अनूपपुर/ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्माण विभागों द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन विभागों के कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं, उन स्वीकृत कार्यों को 2 दिवस के अन्दर प्रारंभ कराया जाए और कार्य की जिओ टैग फोटोग्राफ उपलब्ध कराई जाए। जिससे चुनाव आचार संहिता में कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को दी गई समय-सीमा में कार्यों को प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिले में जिन कार्यों की पूर्णता हो गई है, उनका लोकार्पण भी इस सप्ताह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, ऊर्जा, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग (भवन) व सेतु निगम तथा जनपद व नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिशानिर्देश दिए।