कल नर्मदा नर्सिंग कॉलेज कोतमा और आज जिले के संजीवनी अस्पताल  और करियर नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने दी दबिश

खंगाला रिकॉर्ड जिला अस्पताल में भी हो रही है जांच
सनबीम स्कूल  ने दिया  कथित फर्जी नर्सिंग कॉलेज को आशियाना- विजय उरमलिया की कलम से 

 


अनूपपुर | जिले में नियम विरुद्ध नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहें हैं, जिस पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार कार्रवाई भी हो रही हैं। जिले के संजीवनी  अस्पताल और करियर नर्सिंग कॉलेज और जिला अस्पताल  में शुक्रवार को सीबीआई ने रेड की। इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने कोतमा में संचालित माँ नर्मदा नर्सिंग कॉलेज में छपा डाल  कर दस्तावेज जब्त किया था सूत्रों के ग्वाले से खबर है की सीबीआई अगले दो दिवस और जिले में है कई और नर्सिंग कॉलेज सीबीआई के रडार पर है 
सीबीआई ने कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाले
दरअसल, सीबीआई लगातार दो दिनों से जिले की नर्सिंग कॉलेज पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई कर रही हैं। जिले में कई नर्सिंग कॉलेज के पास बिल्डिंग नहीं है, लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। जिले में एक ही बिल्डिंग में नर्सिंग कॉलेज, पीजीडीसीए और अन्य तरह के कोर्स संचालित हो रहे हैं। तय पैमाने के अनुसार नर्सिंग कॉलेज संचालित नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को इसकी जांच सौंप थी। इसके बाद सीबीआई लगातार नर्सिंग कॉलेज का जांच कर रही हैं। सीबीआई ने संजीवनी नर्सिंग कॉलेज और करियर नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी। जहां दस्तावेज खंगालने के बाद जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंची। दोनों कॉलेज के छात्र-छात्राएं जिला अस्पताल और संजीवनी नर्सिंग होम में  ट्रेनिंग के लिए आती है। उन्हें ट्रेनिंग की रिकॉर्ड को जांचने के लिए सीबीआई की टीम जिला अस्पताल पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार कैरियर नर्सिंग कॉलेज ने अपना बोर्ड  सनबीम स्कूल ने दिखाने के लिए अपनी स्कूल की बिल्डिंग दी रात को ही बोर्ड फ्लैक्स भी लगा है अगर ये कहा जाए कि इस पूरे फर्जीवाड़े में सनबीम स्कूल का भी पूरा पूरा हाथ है हो गलत नही होगा  , इस कॉलेज के पास खुद का कोई बिल्डिंग नहीं है। इस तरह से बड़े पैमाने पर जिले में नर्सिंग कॉलेज फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं।
ये कालेज जिले में हो रहे है संचालित
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनूपपुर, पंडित टीपी शुक्ला कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनूपपुर, पंडित राम गोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनूपपुर, रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग अनूपपुर,  माँ  नर्मदा नर्सिंग कॉलेज 
कल खंगाला था मां नर्मदा नर्सिंग कॉलेज कोतमा का दस्तावेज:-
फर्जी तरीके से जिले में संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेज में से एक कोतमा का माँ  नर्मदा नर्सिंग कॉलेज में कल 4 अप्रैल 2024 की सुबह सीबीआई ने रेड मार दी हम आप को बता दें कि माँ नर्मदा पैरा मेडिकल का जो नर्सिंग काउंसिल ऑफ  मध्यप्रदेश के सदस्य डॉ प्रमोद तिवारी एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे मौजूद थे इन्होंने अपने जांच के दौरान ग्राम गोहन्ड्र में नर्सिंग कॉलेज संचालित होना बताया है पर गुरुवार की सुबह जब सीबीआई की टीम रेड मारने पहुंची तो सब कुछ  बदला हुआ दिखाई दिया जहां रात में बोर्ड तक नही था माँ नर्मदा नर्सिंग कॉलेज का सुबह संचालक को भनक लगते ही के आई सी टी जो माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से एफिलेटेड है और यहां पर कंप्यूटर सम्बंधित कोर्स कराने का दावा किया जाता रहा है वहां गुरुवार की सुबह चूना पोत कर नर्सिंग कॉलेज का बोर्ड लगा दिया गया, सीबीआई लगातार हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद से इस तरह फर्जी तरीके से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही है
नियम कानून के विरुद्ध संचालित हो रहा है मां नर्मदा नर्सिंग काॅलेज
आप को जानकर हैरानी होगी नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए जिन शर्तों को पूरा करना होता है इस कॉलेज में एक भी नियम कानून का पालन नही किया जा रहा सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा तो यही है कि इंफेक्शन के दौरान कॉलेज का संचालन कहीं और बताया गया है और अब जब सीबीआई की रेड पड़ी तो कोई और बिल्डिंग दिखाई जा रही है एक नर्सिंग कॉलेज के लिए लगभग 24 हजार वर्ग फिट एरिया में कंस्ट्रक्शन का होना जरूरी है और हजार हजार वर्ग फिट में सात लैबों का संचालन के साथ साथ इसी तरह से क्लास रूम की व्यवस्था होना जरूरी है पर यह कॉलेज महज कागजों में संचालित होता रहा और अब जब सीबीआई की रेड पड़ी तो संचालक आनन फानन में सब कुछ सही है दिखाने में जुटा हुआ है ,इस तरह से आदिवासी अंचल में बिना व्यवस्थाओं के नर्सिंग कॉलेजों के संचालन जहां एक तरफ देश के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश है वही दूसरी तरफ आदिवासी अंचल में फर्जी तरीके से कॉलेजों के संचालन कर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है। केआईसीटी में वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से बीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए कोर्स संचालित है और अभी हाल ही में     एम-एससी (सीएस) का भी इंस्पेक्शन इसी भवन में हुआ है।