जयसिंहनगर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में अनियमितता और अमानक सामग्री के उपयोग पर जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध- रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग
तहसीलदार की उपस्थिति में मौका पंचनामा कर बंद कराया कार्य

जयसिंहनगर l शहडोल जिले के नगर परिषद जयसिंहनगर में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है l विदित हो की आदिवासी अंचल क्षेत्र में लम्बे इंतज़ार के बाद क्षेत्रवाशियो की मांग पर उक्त नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है l वर्तमान समय में उक्त निर्माण कार्य लगातार ठेकेदार की कार्यशैली और अमानक स्तर के निर्माण सामग्री के उपयोग की वजह से विवादों में है l 

जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण पंचनामा कर बंद कराया काम

 

निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जयसिंहनगर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिनमे भाजपा जयसिंहनगर मण्डल अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय, उपाध्यक्ष नगर परिषद जयसिंहनगर सम्पत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रमाकांत तिवारी,  नगर परिसद पार्षद दिवाकर पयासी, मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज पाण्डेय, किसान मोर्चा महामंत्री राकेश गुप्ता, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष आदेश शुक्ला, पार्षद सुरेंद्र राव, रनिया बैगा, कैलास बैगा, अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी आदि ने निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जहा स्पष्ट रूप से क्रसर डस्ट का उपयोग करते हुए टाइल्स फिटिंग एवं ईटो की जुड़ाई का कार्य चल रहा था वही बिजली व्यवस्था के लिए लगाई जा रही बिजली की तार भी गुणवत्ताविहीन मिली l उक्त स्थिति की जानकारी तहसीलदार जयसिंहनगर को देते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार जयसिंहनगर की उपस्थिति में मौका पंचनामा बनाकर कार्य को बंद करवाकर निर्माण कार्य की जांच की मांग तहसीलदार जयसिंहनगर से की l

निर्माण को लेकर अब तक नहीं लगा निर्माणस्थल पर कोई सूचना पटल आखिर कौन करा रहा निर्माण कार्य

 


विदित हो की यह स्पष्ट निर्देश है की किसी भी सरकारी कार्य के निर्माण में निर्माण से पहले ही निर्माण स्थल पर निर्माण से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ठेकेदार, लागत, निर्माण अवधि आदि की जानकारी का सूचना पटल लगाना अनिवार्य होता है किन्तु जयसिंहनगर में चल रहे इतने बड़े निर्माण कार्य में अब तक निर्माण से जुड़ा कोई भी पटल निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया l 

अमानक स्तर के सीमेंट एवं क्रसर डस्ट का उपयोग कर रहा ठेकेदार

 

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में ऐसे सीमेंट का उपयोग होता पाया गया जो सूत्रों के अनुसार सरकारी स्तर पर किसी भी निर्माण कार्य के पूर्णतः प्रतिबंधित है l वही टाइल्स की फिटिंग से लेकर दीवाल में इट की जुड़ाई में क्रसर डस्ट का उपयोग ठेकेदार के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है जो की तकनीकी रूप से प्राकलन के विरुद्ध है l 

ना इंजीनियर ना ठेकेदार मजदूरों के जिम्मे चल रहा घटिया निर्माण

 

गौरतलब है की लगभग 10 करोड़ जितनी बड़ी रकम से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में तकनीकी पहलुओं की देखरेख के लिए निर्माण स्थल पर कभी भी  ठेकेदार और इंजीनियर उपलब्ध नहीं रहते l स्थल पर काम कर रही मजदूरों को निर्देशित कर अमानक स्तर का कार्य कराकर घपलेबाजी का कार्य लगातार ठेकेदार के द्वारा कराया जाता है और निर्माण से जुडी किसी भी तरह के सवालो पर काम कर रही मजदूरों को आगे कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का प्रयास ठेकेदार द्वारा लगातर किया जाता है l 

जनप्रतिनिधियों ने दी कार्यवाही ना हुई तो आंदोलन की चेतावनी

ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे घटिया स्तर के निर्माण कार्य के विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौपकर आगामी तीन दिवस में ठेकेदार के काम की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है साथ ही कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी l 

तहसीलदार ने ठेकेदार को तलब होने का दिया निर्देश

आज दिनभर चले घटनाक्रम और मौका का निरीक्षण करने के बाद तहसीलदार जयसिंहनगर ने ठेकेदार को सभी तकनीकी दस्तावेजों के साथ तलब होने के लिए निर्देशित किया है l