भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की देशव्यापी पदयात्रा का शुभारंभ अनूपपुर जिले में राजनगर भगत सिंह चौक में मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित आम सभा के उपरांत किया गया सर्वप्रथम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम सभा प्रारंभ की गई ।

आम सभा का संचालन कॉमरेड विजय सिंह करते हुए कहा की मजदूर दिवस के अवसर पर देशव्यापी पदयात्रा का शुभारंभ राजनगर से किया जा रहा है प्रख्यात मजदूर नेता कामरेड कन्हैया सिंह मजदूर दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए देश के राजनीतिक परिस्थितियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित पदयात्रा का समर्थन किया आम सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर बताया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा देशव्यापी पदयात्रा प्रारंभ किया गया अनूपपुर जिले में भी इस पद यात्रा का शुभारंभ मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई से प्रारंभ किया गया इस यात्रा का मकसद भाजपा हटाओ देश बचाओ भाजपा हटाओ संविधान बचाओ भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ है समूचे देश में केंद्र की भाजपा सरकार 20000000 रोजगार का वायदा कर अपने वायदे को पूरा नहीं किया 15 करोड़ प्रत्येक व्यक्ति के खाते में काले धन से जमा करने का वायदा खोखला साबित हुआ है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अशिक्षा दूर करने का  वायदाप पूरी करने में सरकार असफल रही है एक तरफ सरकार अदानी अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए उनके एजेंट की तरह काम कर रही है दूसरी तरफ सरकारी उपक्रमों को कौड़ियों के भाव इन्हें बेच रही है । देश मैं सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा कर सत्ता में आने के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रही है वक्त आ गया है की देश में घोर सांप्रदायिक फासिस्ट वादी भाजपा सरकार को हटाकर देश में संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जाए 

 


आम सभा के उपरांत पदयात्रा भगत सिंह चौक से मुख्य मार्ग होते हुए थाना राजनगर तक की गई पदयात्रा में कामरेड जनक राठौर विजय सिंह रामाज्ञा शुक्ला कामरेड मोहन राठौर कामरेड राम यादव कामरेड सुरेश सिंह कामरेड सुरेंद्र सिंह टेकाम सहित मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए