स्थानांतरित हुए पुष्पराजगढ़ एसडीएम को दी गई आत्मीय विदाई- श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक तहसील पुष्पराजगढ़ के एसडीएम  दीपक पाण्डेय  का अल्पकार्य अवधि में स्थानांतरण भोपाल होने पर जिला मुख्यालय सहित अनुविभागीय कार्यालय पुष्पराजगढ़ में दी गई भावभीनी बिदाई । मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल जिले में कार्य करने का जो मौका मिला। वह मेरा सौभाग्य है । कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जन समस्याओं के निदान तथा क्षेत्र के कार्यों के निराकरण के जो कार्य किए गए हैं, वह मेरे जीवन में स्मरणीय रहेंगे। उक्ताशय के विचार स्थानांतरित एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पाण्डेय ने स्थानांतरण पर कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, एसडीएम कोतमा  अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, तहसीलदार कोतमा ईश्‍वर प्रधान, तहसीलदार पुष्पराजगढ़  अनुपम पाण्डेय सहित राजस्व अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  स्थानांतरित एसडीएम दीपक पाण्डेय ने कहा कि कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में कार्य करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ प्रशासन व जनता के लिए बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिले में सभी शासकीय सेवक समर्पित भाव से कार्य कर सहयोग प्रदान करते हैं। जिससे कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाने में बड़ी मदद होती है। उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ भौगोलिक रूप से कठिन क्षेत्र है। इसके बावजूद सहकर्मियों के सहयोग से दायित्व का निर्वहन करने की उन्होंने पूरी कोशिश की। इस अवसर पर कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने कहा कि  दीपक पाण्डेय अपने दायित्व का निर्वहन समर्पित भाव से करते हैं। जिससे हर संभव कार्य को लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने जन समस्याओं तथा भू-अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा वितरण के कार्य में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिससे भू-अर्जन के मामले पिछले एक वर्ष में निराकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह टीम भावना से कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हैं। जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा का उदाहरण है। उन्होंने स्थानांतरित डिप्टी कलेक्टर  दीपक पाण्डेय के उज्ज्वल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, तहसीलदार पुष्पराजगढ़  अनुपम पाण्डेय, तहसीलदार कोतमा  ईष्वर प्रधान ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। विदाई कार्यक्रम में  दीपक पाण्डेय को शॉल- श्रीफल, पुष्पहार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 कार्यक्षेत्र पुष्पराजगढ़ में भी दी गई भावभीनी बिदाई
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला के मेला अधिकारी  दीपक पांडेय  (एसडीएम पुष्पराजगढ़) के  अचानक स्थानांतरण होने पर तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ निवास स्थल पर उन्हें शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी बिदाई दी गई । उन्होंने कहा की शासन के आदेशों के अनुक्रम में मुझे भोपाल जिले के लिए कलेक्टर महोदय जी ने कार्यमुक्त कर दिया । दिशा निर्देशन का पालन करते हुए मुझे जल्दी ही जाकर ज्वाइनिंग देनी होगी । जल्दी जाने के कारण लगभग लोगो से मुलाकात नही हो पाया है । मेरा सभी आत्मीय जनों से स्नेह मेरे साथ है । पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में कार्य करने का सौभाग्य मिला साथ ही जन्हा मां नर्मदा का उद्गम स्थल है , वहा विशेष रूप से कई महीने सेवा का मौका भी मिला । अमरकंटक मेला का भी दायित्व कुछ दिन का मिला और इसी बीच स्थानांतरण हो गया । पुष्पराजगढ़ तहसील कार्यालय के स्टाफ , नगर प्रेमिजन सभी का भरपूर प्रेम और स्नेह मिला । पुष्पराजगढ़ निवास पर मुख्य रूप से उमाशंकर पांडे(मुन्नू) ने मां नर्मदा जी की तस्वीर भेंट की तथा   तहसीलदार पुष्पराजगढ़  अनुपम पांडेय, नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा, पटवारी शेषनारायण, तीरथ प्रजापति, अश्वनी तिवारी ,पंकज पटेल,निलेश सोलंकी प्रवाचक अशोक मरावी, विनय मौर्य, अशोक वर्मा एवम अमरकंटक प्राधिकरण से सुमित चौकसे,रितिकेश सेन आदि उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी विदाई दी ।