पीएम जन-मन के तहत बैगा परिवारों को पक्के आवास के रूप में मिली खुशियों की सौगात

2332 बैगा हितग्राहियों को प्रथम किश्‍त के रूप में मिली 50-50 हजार रुपये की राशि 

अनूपपुर / प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम जन-मन योजना अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास प्रदाय किए जा रहे हैं। जिसके तहत अब तक जिले में 2332 पात्र बैगा हितग्राहियों को लाभान्वित करने आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्‍त के रूप में 50-50 हजार की राशि उनके खाते में अंतरित की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि पीएम जन-मन के तहत 536 हितग्राहियों ने अपने आवास का निर्माण प्लेन्थ स्तर तक कर लिया है। जिला प्रशासन द्वारा आवास निर्माण एवं अन्य शासकीय निर्माण कार्यों हेतु पसला में भण्डारित रेत शासन के निर्धारित दर पर रेत की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। हितग्राहियों को आवास निर्माण में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु उन्हें आवश्‍यक सहयोग भी प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम जन-मन योजना अंतर्गत अति पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के तहत यह कार्य किया जा रहा है। पीएम जन-मन से लाभांवित हितग्राहियों ने चर्चा के दौरान बताया कि हम लोगों ने सपने में भी नही सोचा था कि हमारा भी पक्का मकान होगा। हमारे इस सपने को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। इस हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। हितग्राहियों ने बताया कि आवास निर्माण में प्रषासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कारीगरों की उपलब्धता, समय पर ले-आउट तथा सामग्री की उपलब्धता के कारण पीएम जन-मन आवास योजना के तहत आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है।