फ्राड का नया तरीका पुलिस के नाम से कर रहे ठगी,टी आई पाली ने लोगो से की अपील
यू तो आजकल ऑनलाइन फ्रॉड सुनने व देखने को मिलते ही रहते है कही कोई बैंक कर्मचारी बन अकाउंट अपडेट य फिर एटीएम बंद करने के नाम पर ओ टी पी भेजने और उसकी जानकारी देते  ही एकाउंट से पैसे कट जाते है और लोग अपना पैसा लुटा बैठते है ऐसे ही सिम बंद होने को ले कर जानकारी अपडेट के माध्यम से भी ठगी की जाती है ऐसे ही ऑन लाइन समान घर पशु आदि को बेचने हेतु तत्काल बुकिंग के नाम पर भी लोगो को ठगा जाता रहा है जिसको लेकर ऐसी ठगी से बचने पुलिस समय समय पर जागरूकता शिविर एवम शोशल मीडिया पर भी ऐसे फ्राड से बचने समझाइस भी दी जाती रहती है और लोग भी अब इन ठगों का कम ही शिकार हो रहे है।
लेकिन जैसे जैसे लोग जागरूक हो रहे है वैसे वैसे ठग भी अपडेट हो रहे है और लोगो को ठगने नए नए तरीके अपना रहे है नए तरीके का एक मामला सामने आया है जहां ठग पुलिस बन लोगो को ठगने का काम कर रहे है ।जी हां आप यह सब पढ़ चौक रहे होंगे की पुलिस बन किसे ठगी कर रहे है तो चलिए हम आपको बताते है की पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एम पी ई बी कालोनी निवासी एक वक्तों पाली थाना आकर थाना प्रभारी एम एल मरावी को बताया की उनका लड़का बाहर रहकर पढ़ाई करता है और उसे एक एक कॉल आया जिसने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और लड़के को किसी केस में फंसे होने की बात कहकर पैसों की डिमांड की कॉल कटने के बाद जब उक्त सक्स  ने अपने लड़के को फोन किया तो फोन रिसीव नही हुआ तब वह थाने पहुचा और अपनी आप बीती पाली टी आई एम एल मरावी को बताई मामले को सुन  टी आई श्री मरावी ने मामले को समझ लड़के से बात की और इस तरह पैसों की ठगी से उक्त वक्ती को बचाया ।इस संबंध में टी आई पाली एम एल मरावी ने जानकारी देते हुए बताया की एम पी ई बी कालोनी निवासी वक्ती मेरे पास आये थे और उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया तब उक्त नंबर के बारे में पता किया गया जिसमें पुलिस के वर्दी में फर्जी फोटो लगी हुई थी और लड़के के बारे में भी पता किया गया तो पता चला की लड़का कालेज गया हुआ था जिस कारण उसने अपने पिता का कला रिसीव नही किया था हलाकि शिकायत करने आये सज्जन के साथ किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी नही हो पाई समय रहते ही उन्हें इस ठगी से बचा लिया गया है।उक्त घटना के बाद पाली टी आई ने लोगो से अपील की है ऐसी कोई भी कॉल आने पर पहले अपने परिवारजनों से बातचीत करले समस्या होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें और ऐसे ठगों से बचे।