कोतमा से यूपी जा रहे मवेशिओ से भरे ट्रक को अमलाई पुलिस ने पकड़ा
अनूपपुर की पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान 

 


अनूपपुर। अनूपपुर से शहडोल होते हुए यूपी जा रहा मवेशियों से भरा एक ट्रक को शहडोल जिले की अमलाई पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को मौके पर देख ट्रक चालक ट्रक मवेशियों से लदा ट्रक छोड़कर भाग निकला पुलिस ने मवेशियों को जप्त कर कार्यवाही की है। अमलाई पुलिस ने बेजुबान जानवरो कत्ल होने से बचा लिया और मवेशियों को गौ रक्षकों के सौप दिया है। अनूपपुर जिले के कोतमा में मवेशियों को ट्रक में लोडकर यूपी के बूचड़खाना लेकर जा रहे एक मवेशियों से लदे ट्रक को वाहन चेकिंग के दौरान अमलाई पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए वाहन में 21 से अधिक पड़ा ( मवेशियों ) लोडकर यूपी इलाहाबाद बूचड़खाना लेलर जा रहे थे, पुलिस को देखकर पशु तस्कर मौके से भाग खड़े हुए, अमलाई पुलिस टीम ने ट्रक से मवेशी व ट्रक को जप्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर, लिया है और मवेशियों को गौ रक्षक को सौप दिया है। गौ रक्षक अब उनकी सेवा करेंगे, गौ तस्करी के खिलाफ अमलाई पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के बाद से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जप्त किए गए मवेशी व वाहन की कीमत पुलिस ने 14 लाख आंकी गई है। यहां पर विषेष उल्लेखनीय तथ्य है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि उक्त ट्रक अनूपपुर जिले के कोतमा थाने से निकलकर आ रही थी अब यहां पर सवाल खड़ा होता है कि जिस ट्रक को अमलाई पुलिस ने पकड़ा वह ट्रक अनूपपुर जिले के कोतमा, भालूमाड़ा, फुनगा, अनूपपुर और चचाई थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को क्यों नही दिखी यह जांच का विषय है फिलहाल  सूत्रों की माने तो सब सेटिंग का खेल है। और आए दिन पशुओ से लदे ट्रक इस क्षेत्र से निकलते रहते है।