जिले के 51 शासकीय विभाग के 7 करोड़ 24 लाख रुपये बिजली बिल भुगतान बकाया

अनूपपुर/ मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड अनूपपुर ने अपने नौ वितरण केंद्रों से जिला मुख्यालय सहित अनूपपुर जिला के चारों जनपद पंचायत क्षेत्र में कुल 51 विभिन्न शासकीय विभाग में कुल 2374 विद्युत कनेक्शन दिए हैं। जिनका माह फरवरी 2024 तक का बिजली बिल भुगतान लगभग 7 करोड़ 24 लाख रुपए बकाया है। ऐसे में विद्युत विभाग का क्लोजिंग टारगेट कैसे पूरा होगामिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिला में 9 वि‌द्युत वितरण केंद्र है जिसमें सबसे ज्यादा विद्युत बिल भुगतान बकाया मैं अपना नाम एक नंबर में दर्ज कराया हुआ है वह है एक नम्बर पर अनूपपुर ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र से शासकीय विभागों के 330 विद्युत कनेक्शन है जिनका 1 करोड़ 60 लाख रुपए, एवं दूसरे नंबर में बिजुरी विद्युत वितरण केंद जिसमें 411 कनेक्शन के 1 करोड़ 39 लाख रुपए, तीसरे नंबर में कोतमा विद्युत वितरण केंद्र जिसमें 391 वि‌द्युत कनेक्शन का 1 करोड़ 12 लाख रुपए चौथे नंबर में चचाई वि‌द्युत वितरण केंद्र जिसमें 146 विद्युत कनेक्शन का 1 करोड़ 10 लाख रुपए पांचवें नंबर में जैतहरी विद्युत वितरण केंद्र जिसमें 426 वि‌द्युत कनेक्शन का 85 लाख छठवें नंबर में अनूपपुर शहर विद्युत वितरण केंद्र जिसमें 183 विद्युत कनेक्शन का 48 लाख रुपए सातवें नंबर में राजेंद्र ग्राम विद्युत वितरण केंद्र जिसमें 167 विद्युत कनेक्शन के 22 लाख रुपए एवं आठवी नंबर में अमरकंटक विद्युत वितरण केंद्र जिसमें 215 विद्युत कनेक्शन का 20 लख रुपए नॉर्वे नंबर में बेनिवारी वि‌द्युत वितरण केंद्र जिसमें 105 वि‌द्युत कनेक्शन के 20 लाख रुपए बकाया है इस प्रकार पूरे अनूपपुर जिले में शासकीय विभागों के 2374 वि‌द्युत कनेक्शन के 7 करोड 24 लख रुपए बिजली बिल भुगतान बकाया है। ज्ञात हो कि जिले के बीएसएनल. डिपार्मेंट आफ स्कूल एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत अदर, ग्राम पंचायत वाटर सप्लाई, नगर पालिका परिषद स्ट्रीट लाइट पब्लिक हेल्थ और फैमिली वेलफेयर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग पब्लिक वर्क डिपार्मेंट (बी एंड आर), शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल्ड ट्रैवल्स वेलफेयर डिपार्मेंट, स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट अदर, स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट प्राइमरी स्कूल, स्टेट गवर्नमेंट अदर, डिपार्टमेंट ट्रांसमिशन कंपनी, वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेन्ट डिपार्मेट आदि यह शासकीय विभाग हैं जिनका 10 लाख या उससे अधिक बिजली का बिल भुगतान जमा नहीं किया गया है है । अगर इतना बिजली बिल आम उपभोक्ता का का बकाया होता तो विभाग द्वारा अभी तक उनके घर से लाइन का कनेक्शन काट दिया जाता। नियम कानून कायदा सभी चीज आमजन पर ही लागू होते हैं क्योंकि टारगेट पूरा करने के लिए आम आदमी से टारगेट पूरा किया जा सकता है जबकि जिले के शासकीय विभाग के भवनों का बकाया बिल करोड़ों में बकाया है। यानी की करोड़ों के शासकीय बिल जाम पीस रहा उपभोक्ता आम

इनका कहना है

यह सही है कि करोड़ों में शासकीय विभाग का फरवरी माह का बिजली बिल भुगतान बकाया है हमने विभागों को बिजली बिल भुगतान जमा कराने हेतु पत्र लिखा है साथ ही आम उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा करावे बिल जमा ना होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे

इजी, अरुणेन्द्र प्रसाद मौर्य कार्यपालन अभियंता अनूपपुर