जिले के शत्-प्रतिशत् पेंशनर्स का आधार ई-केवायसी कराने के संबंध में अधिकारियों को दिए गए निर्देश 

अनूपपुर / जनपद पंचायत अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ़ तथा नगरीय निकाय कोतमा, अनूपपुर, बनगवॉ, बरगवां (अमलाई), बिजुरी, पसान, अमरकंटक में काफी संख्या में पेंशनर्स का आधार ई-केवायसी शेष है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक श्री के.के. सोनी ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 5 मार्च 2024 तक शत्-प्रतिशत् पेंशनर्स का आधार ई-केवायसी का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे पेंशनर्स जिनका मोबाइल नंबर, आधार से लिंक न होने, अंगूठा न लगने तथा अन्य कारणो से ई-केवाईसी नही हो पा रही हो, उनकी सूची पृथक से ग्राम पंचायत/वार्डवार 5 मार्च तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे प्रकरणों में अन्य किसी माध्यम से आधार ई केवाईसी का कार्य किया जा सके।