लोकतंत्र की खूबसूरती, प्रत्येक मतदाता का मतदान जरूरी’’

कलेक्टर और जिपं. सीईओ के नेतृत्व में आयोजित हो रही स्वीप गतिविधि

अनूपपुर / लोकतंत्र के महात्यौहार में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12-शहडोल (अ.ज.जा.) के तहत अनूपपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शत्-प्रतिशत् मतदान हेतु मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 12-शहडोल (अ.ज.जा.) हेतु आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय नियत किया गया है। 

पीले चावल देकर मतदान करने दिया जा रहा आमंत्रण 

 

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा ग्राम स्तरीय अमले द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत 19 अप्रैल को प्रत्येक मतदाता को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्‍य से पीले चावल देकर मतदाताओं को आमंत्रण दिया जा रहा है। 

मतदाता स्लोगन दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता का संदेश 

 

जिले के विभिन्न अंचलों में मतदाताओं को मतदान के महत्व को प्रतिपादित करने वाले मतदाता जागरूकता स्लोगन का दीवार लेखन द्वारा मतदाताओं को मतदान कर अपना कर्तव्य और अधिकार जनचेतना जागृत की जा रही है। 

हाट बाजार में 100 प्रतिशत मतदान की जगाई गई अलख 

 

100 प्रतिशत मतदाता मतदान करें के लक्ष्य के अनुरूप मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के हाट बाजारों में दुकानदारों द्वारा तख्ती लगाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है।