जनपद पंचायत बैकुंठपुर मे प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहा फर्जीवाड़ा,

कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करहियाखाण्ड के निवासी फुलकुवर पति त्रिवेणी विश्वकर्मा के नाम वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई थी।

अभी तक हितग्राही के खाते में कोई राशि नहीं आया हितग्राही परेशान होकर जनपद पंचायत बैकुंठपुर में गया वहां से उसे जानकारी मिली की उसका प्रधानमंत्री आवास निर्माण हो चुका है एवं उसके पूरे राशि खाते में भुगतान किया जा चुका है। जिस से परेशान होकर हितग्राही ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया को आवेदन प्रस्तुत कर उक्त विषय का जांच कर प्रधानमंत्री आवास की राशि दिलाए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि जनपद पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26 सितंबर 2017 को आवास की प्रथम किस्त ₹48000 हितग्राही के खाते में भेजा गया, दूसरी किस्त 14 जून 2018 को ₹48000 फिर से हितग्राही के खाते में भेजा गया। आवास की तीसरी किस्त दिनांक 5 दिसंबर 2018 को हितग्राही के खाते में ₹34000 भेजा गया, लेकिन आवास हितग्राही ने बताया कि अभी तक अकाउंट में कोई राशि नहीं आई है । हितग्राही के पति त्रिवेणी विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर के प्रधानमंत्री आवास से संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आपका आवास हमारे रिकॉर्ड में पूर्ण दिखा रहा है एवं राशि भी आपको पूरा भुगतान किया जा चुका है।जिससे हितग्राही को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अब सवाल यह उठता है कि जनपद पंचायत के द्वारा हितग्राही के खाते में आवास की राशि ट्रांसफर किया तो राशि कहाँ गई एवं जनपद पंचायत के रिकॉर्ड में आवास पूर्ण कैसे दिखाई दे रहा है यह जांच का विषय है हितग्राही का कहना है कि इसमें संबंधित जिम्मेदारों की घोर लापरवाही दिखाई पड़ रही है लापरवाह जिम्मेदारों के ऊपर जांच एवं उचित कार्यवाही होनी चाहिए।