कमिश्नर ने अनूपपुर जिले में ओला प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण
तेजी से सर्वे करने के दिए निर्देश

अनूपपुर / कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने अधिकारियों के दल के साथ अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के ओला प्रभावित ग्राम फर्री सेमर, दमगढ़ और बरसोत में ओला से प्रभावित गेहू, मटर, अलसी, सरसों और चनें की फसलों का अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अनूपपुर  आशीष वशिष्ट भी साथ रहे। गांव के भ्रमण के दौरान कमिश्नर और कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की। चर्चा के दौरान किसानों ने बताया कि विगत दो दिवसों से हो रही बारिस और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की चना गेहूं, मटर, अलसी और सरसों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिस पर कमिश्नर ने किसानों को समझाईस देते हुए बताया कि उनकी फसलों का तेजी से सर्वे किया जा रहा है। तथा उनके फसल क्षतिपूर्ति के तेजी से प्रकरण तैयार किये जा रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ट शर्मा, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, एसडीएम, पुष्पराजगढ़  सुधाकर बघेल, संयुक्त संचालक कृषि  जेएस पेन्द्राम उप संचालक कृषि अनूपपुर  एनडी गुप्ता साथ रहे।