प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति आकलन कर पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर।
जिले में फसल क्षति के प्रावधान अंतर्गत तत्काल सर्वेक्षण की कार्यवाही कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के मापदंड के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दिए हैं उन्होंने प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति होने पर राजस्व, कृषि, उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का संयुक्त दल को सर्वेक्षण कार्य  समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा है।  उन्होंने क्षति का आकलन करने एवं पीडितों को सहायता उपलब्ध कराने की कार्यवाही में जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक विश्वास में लिया जाये एवं उनका भरपूर सहयोग प्राप्त करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावित कृषकों की उपस्थिति में सर्वे कार्य पूर्ण करने के पश्चात प्रभावित कृषकों की सूची ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए जाने तथा सभी ग्रामवासियों को सूची पढकर सुनाई जाने व ग्राम वासियों के दावे आपत्ति, यदि कोई हो तो प्राप्त किये जाने तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिये प्रावधान अनुसार फसल क्षति हेतु पीड़ितों को राहत राशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने सर्वेक्षण कार्य में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।