निर्वाचन के दायित्वों का निर्वहन निष्पक्षता, पारदर्शिता व सजगता पूर्वक करें-जनरल ऑब्जर्वर
निर्वाचन तैयारियों की सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे ने की समीक्षा
अनूपपुर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्वाचन तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन दायित्वों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक शांतनु गोतमारे ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप निर्वाचन के दायित्वों को निष्पक्षता, पारदर्शिता व सजगता पूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं, दिव्यांग व सेवा मतदाताओं, मतदान केन्द्रों की बुनियादी सुविधाओं, वोटर टर्नआउट, सामग्री प्रबंधन, प्रशिक्षण, परिवहन, पोस्टल बैलेट, मानव संसाधन, रेण्डमाईजेशन तथा मतदाता जागरूकता गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था, चेकपोस्ट आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन की अब तक की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, सेक्टर ऑफिसर, वीएसटी, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों, वल्नरेबल पॉकेट के चिन्हांकन, जप्ती की कार्यवाही, चेकपोस्ट में जांच तथा मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था तथा फोर्स डिप्लॉयमेंट के संबंध में जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम तथा स्वीप गतिविधियों के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में अवगत कराया।