उधारी मांगने पर थमाया फर्जी चेक, पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अनूपपुर | कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली चेक का मामला सामने आया है. उधार ली गई 47 हजार 850 रूपए वापस करने के लिए कम्प्यूटर दुकान से नकली चेक बनाकर उसका प्रिंट आउट लेते हुए फरियादी को थमा दिया तथा राशि प्राप्त करने के लिए बैंक में जमा किया गया, जिसे बैंक ने चेक को फर्जी घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों जिनमें अकील अहमद पिता फत्तन खान निवासी विकलांग छात्रावास अनूपपुर के पास एवं विनय कुमार पटेल पुत्र लवकुश पटेल निवासी मेडियारास को गिरफ्तार करते हुए दोनो आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी निर्भय सिंह शर्मा पुत्र राम सिंह शर्मा निवासी पुरानी बस्ती ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि अनूपपुर निवासी अकील अहमद को 47 हजार 850 रुपए उधारी दिए थे जिसको बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दे रहा था, जिसके बाद अकील अहमद ने उधार ली गई राशि को वापस करने के उसे 47 हजार 850 रुपए का बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर का नकली चेक थमा दिया गया, पीडित द्वारा जब चेक को बैंक में लगाया गया, तो चेक फर्जी निकला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार करते हुए उससे नकली चेक के संबंध में पूछताछ की गई, जहां उसने बताया कि चेक शंकर मंदिर रोड वार्ड नंबर 11 में स्थित पटेल कम्प्यूटर्स एंड प्रिंटर्स दुकान के संचालक विनय कुमार पटेल पुत्र लवकुश पटेल निवासी मेडियारास द्वारा नकली चेक बनाकर दिया था। जिस पर पुलिस ने पटेल कम्प्यूटर्स की दुकान से आरोपित विनय कुमार पटेल को गिरफ्तार करते हुए उसके दुकान में रखे कम्प्यूटर एवं प्रिंटर्स सहित ब्लैंक चेक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।