सड़क सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस ने स्कूली बच्चे एवं आमजन को किया जागरूक
फुनगा। थाना भालूमाड़ा अंतर्गत पुलिस चैकी फुनगा के पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी सुमित कौशिक के निर्देशन में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय पयारी क्रमांक 1 एवं पीडीएस दुकान पाली में स्कूली बच्चों को लेखन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें हमेशा यातायात नियमों की पालन करने की अपील की वही पीडीएस पाली आम लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कहा गया कि हमेशा दो पहिया वाहन पर चलते समय हेलमेट लगाए एवं चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं यह आवश्यक है इससे आपकी ही सुरक्षा होगी तथा कभी भी दुर्घटना होने पर आप सुरक्षित रहेंगे वही बच्चे एवं आमजन भी इस इन सब नियमों को पालन करने की बात कही। इस दौरान प्रभारी चैकी प्रभारी जितेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक उमेश केवट, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सुजीत सिंह, आरक्षक राकेश कनासे, देवेन्द्र तिवारी, सहित विद्यालय के शिक्षक गण विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।